शिक्षा के साथ छात्रों के सुप्त कलागुणों पर अभिभावक दें जोर : भुतडा
विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल का वार्षिक स्नेह सम्मेलन
धामणगांव रेलवे/दि.25-अपने पाल्यों पर सुसंस्कार करने तथा उनमें अच्छे गुणों की परख हो इसके लिए अभिभावकों ने प्रयास करना चाहिए. तथा वर्तमान परिस्थिति में प्राप्त गुणों पर छात्रों का भविष्य तय ना करें. शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सुप्त कलागुणों पर अभिभावक जोर दें, यह बात सीए राजेंद्र भुतडा ने कही. धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल का वार्षिक स्नेहसंमेलन 2023 संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख अतिथि सी.ए. राजेंद्र भुतडा के हाथों किया गया. इस अवसर पर धामणगांव एजुुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक, उपाध्यक्ष अरविंदबाबु अग्रवाल, सचिव एड.आशीष राठी, सहसचिव डॉ. असित पसारी, कार्यकारी सदस्य, चंद्रशेखर पसारी, विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल के संचालक राजेंद्र जोशी, प्राचार्य रवि देशमुख आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे. विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल के वार्षिक स्नेहसंमेलन कलांजली 2023 निमित्त स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रदर्शनी व विविध क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्री-प्रायमरी व सीबीएसई के छात्रों ने राजस्थानी घूमर, गुजराती गरबा, महाराष्ट्र का कोली नृत्य, आदिवासी नृत्य तथा शास्त्रीय संगीत पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर विविध संस्कृति का दर्शन कराया. विद्यार्थियों के वाद्य वादन प्रस्तुतिकरण के साथही शिक्षकों ने पेश किए नटरंग गीत ने धमाल कर दी. स्नेहसम्मेलन में कलाशिक्षक अजिंक्य काडगले के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा तैयार किए हस्तकला, विविध पोस्टर, कोलाज, चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी का उद्घाटन मान्यवरों के हाथों किया गया. क्रीडा शिक्षक वैभव देशमुख के मागदर्शन में विविध खेल स्पर्धा ली गई. तथा सांस्कृतिक विभाग प्रमुख रंजूश्री शेंडे, सागर ठाकरे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संचालन आकांक्षा तुपट, चारुलता दारोकर ने किया. आभार मनीषा मलवार ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रयास किए.