अपहरण के साथ ही 15 हजार लूटे, 10 लाख की फिरौती मांगी
मामला स्कोडा सर्विसींग सेंटर के सीओ के अपहरण का

अमरावती/दि.21 – गत रोज स्थानीय सातुर्णा परिसर स्थित स्कोडा सर्विसींग सेंटर के चीफ ऑफीसर मो. शरीफ खान मो. शाहीद खान का दो लोगों ने मारपीट करते हुए उनकी ही स्कोडा कार में बिठाकर अपहरण कर लिया था. इस दौरान दोनों अपहरणकारियों ने मो. शरीफ खान को चाकू का धाक दिखाते हुए डरा-धमकाकर उनके एटीएम से 15 हजार रुपए जबरन निकलवाए थे. साथ ही उनसे 10 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140 (1), 140 (2), 308 (5), 126 (2), 118 (1), 352, 351 (2) व 3 (5) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में मो. शरीफ खान शाहीद खान (55, पुलिस लाइन टाकली, नागपुर) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वे स्कोडा कार लि. कंपनी के अमरावती, नागपुर विभाग के चीफ ऑफीसर है और गत रोज कंपनी की कार व चालक सहित अमरावती के सातुर्णा परिसर स्थित स्कोडा कार सर्विसींग सेंटर में आए थे, तभी आनंद सुरेश ओगले (30, यशोदा नगर) व अक्षय सुधीर खुले (30, किरण नगर) अपनी एक्टीवा दुपहिया क्रमांक एमएच-27/डीबी-1983 पर सवार होकर पहुंचे और उन्होंने उनकी स्कोडा कार क्रमांक एमएच-40/टीसी-132 का रास्ता रोका. इस समय आनंद ओगले ने एक बडा चाकू निकालकर उनके साथ मारपीट की. जिससे उनके बाएं हाथ की उंगली पर घाव हो गया, वहीं अक्षय खुले ने उनके बाएं पैर पर स्टील का पाइप मारा. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने मो. शरीफ खान का उनकी कार सहित अपहरण कर लिया. इस दौरान आरोपियों ने उन्हें चाकू का धाक दिखाकर 10 लाख रुपए की मांग की और पैसा नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी. इसके साथ ही दोनों आरोपी उन्हें लेकर जुना बाईपास रोड होते हुए बडनेरा रेलवे स्टेशन की ओर गए और उन्हें अपने एटीएम से 15 हजार रुपए निकालने पर मजबूर भी किया. जिसके बाद उस रकम को दोनों आरोपियों ने अपने पास रख लिया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की है.