अमरावती

ऑनलाइन जालसाजी घटनाओं के साथ ही ऑनलाइन शिकायतें भी बढी

अमरावती/दि.4- इन दिनों जहां एक ओर ऑनलाइन जालसाजी की घटनाएं काफी अधिक बढ गई है. वहीं अब विभिन्न तरह के मामलों में लोगबाग खुद होकर शिकायत देने हेतु पुलिस थाने आने की बजाए पुलिस विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन तरीके से शिकायत करते हैं. प्रतिमाह शहर पुलिस आयुक्ताल के सायबर थाने में ऑनलाइन जालसाजी से संबंधित 7 से 8 शिकायतें प्राप्त होती है. वहीं दिनोंदिन संख्या में इजाफा भी होता दिखाई दे रहा है.
बता दें कि चोरी, सेंधमारी, लूटपाट व जालसाजी जैसी घटनाएं तो अक्सर ही घटित होती रहती है. परंतु विगत कुछ दिनों से ऑनलाइन जालसाजी के मामले भी बडे पैमाने में घटित हो रहे है. ऑनलाइन जालसाजी करने वाले साइबर अपराधियों व्दारा अलग-अलग तरीकों का प्रयोग करते हुए लोगों के साथ लाखों रुपए की झांसेबाजी की जा रही है. जिसके तहत लोगों के जीवनभर की कमाई पर एक ही मिनट में डाका डाल दिया जाता है. ऐसे मामले दिनोंदिन बढते जा रहे है. वहीं इन दिनों लोगबाग अपने साथ किसी भी अन्य तरह की कोई अपराधिक घटना या वारदात होने पर खुद पुलिस थाने पहुंचने की बाजाए पुलिस विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन तरीके से अपनी शिकायतों को दर्ज कराते हैं. जिसकी वजह से इन दिनों पुलिस विभाग के पास ऑनलाइन शिकायतें मिलने का भी प्रमाण काफी अधिक बढ गया है.

Related Articles

Back to top button