अमरावती

कौशल्य विकास के साथ ही महिला उद्योजकों को भी प्रोत्साहित करे अभिनंदन बैंक

पर्यटन, कौशल्य विकास व उद्योजकता मंत्री मंगलप्रभात लोढा का आवाहन

अभिनंदन को-ऑप बैंक का रौप्य महोत्सव समारोह रहा शानदार
अमरावती – /दि.12 सहकार क्षेत्र में अभिनंदन बैंक ने अपना एक अलग ही स्थान निर्मित किया है. साथ ही ग्राहकों के साथ आत्मियतापूर्ण संबंध भी बनाए है. इन रिश्तों को आगे भी अगले 50 वर्षों तक घनिष्ट बनाए रखने हेतु अभिनंदन अर्बन को-ऑप बैंक ने कौशल्य विकास की ओर ध्यान देने के साथ ही महिला उद्योजकों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए. इस आशय का आवाहन राज्य के पर्यटन, कौशल्य विकास व उद्योजकता तथा महिला व बालविकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने किया.
गत रोज स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में अभिनंदन को-ऑप बैंक का रौप्य महोत्सव तथा ‘अर्थसरिता’ स्मरणिका का प्रकाशन समारोह बडे हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुई. इस आयोजन का उद्घाटन करते हुए मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने उपरोक्त आवाहन किया. अभिनंदन अर्बन को-ऑप बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह मेें प्रमुख अतिथि के रुप में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं मुंबई उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त न्यायमूर्ति के. के. तातेड, विधायक सुलभा खोडके व रवि राणा, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, सहकार आयुक्त व सहकारी संस्था निबंधक अनिल कवडे, बैंक के संस्थापक गुलचंद डागा, रजत महोत्सव समिति के अध्यक्ष व संचालक सुदर्शन गांग, संचालक डॉ. सुरेंद्र बरडिया, कंवारीमल ओस्तवाल, राजेंद्रकुमार सिंघई (जैन), राजेंद्र भंसाली, किशोर बोकारिया, एड. गौरव लुनावत, नवीनकुमार चोरडिया, अरुण कडू, सुनील सरोदे, शंकर शिंदे, सरला भंसाली, किरण जैन, व्यवस्थापन मंडल के एड. भारत प्रकाश खजांची, मगन बंठीया, सीए श्रेणिक बोथरा, बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे व उपमुख्यकार्यकारी अधिकारी अनिल उगले आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने कहा कि, सहकार क्षेत्र में बैंक का संचालन करना कोई आसान बात नहीं है. अभिनंदन बैंक तो रॉबिनहुड की तरह काम करती है, जो बडे उद्योजकों से लेकर छोटे व्यापारियों व आम नागरिकों को ही कर्ज उपलब्ध कराती है. बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा बेहद विनम्र स्वभाव एवं बडे दिलवाले व्यक्ति है. यहीं वजह है कि, यह बैंक दिनोंदिन प्रगती कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि, एनजीओ स्कील सेंटर शुरु करने की इच्छा रखने वाले सभी लोगों का हम स्वागत करते है. विगत 27 वर्ष की अथक सेवा के बाद उन्हें मंत्री पद मिला है और यह उनका स्वभाग्य है कि, वे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जैसे दुरदर्शी नेता के नेतृत्व में काम कर रहे है. राज्य के उपमुख्यमंत्री रहने के साथ देवेंद्र फडणवीस जिले के पालकमंत्री भी है और राज्य के ‘धन मंत्री’ (वित्त मंत्री) भी है. अत: उनके नेतृत्व में राज्य का निश्चित तौर पर विकास होगा.
इस समय अपने संबोधन में सेवा निवृत्त न्यायमूर्ति के. के. तातेड ने कहा कि, अभिनंदन बैंक से संबंधित प्रत्येक व्यक्ति दिल से काम करता है. जिसके चलते बैंक ने आज 25 वर्षों की उपलब्धिपूर्ण यात्रा पूरी की है और सहकार क्षेत्र में अपना एक अलग स्थान बनाया है. इसके साथ ही विधायकद्बय सुलभा खोडके व रवि राणा तथा पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने भी अभिनंदन को-ऑप बैंक के रौप्य महोत्सवी वर्ष के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बैंक के कामों का गौरवपूर्ण उल्लेख किया.
इस समय अपने अध्यक्षीय संबोधन में अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष विजस बोथरा ने कहा कि, बैंक ने बडे शानदार ढंग से अपने 25 वर्ष के कार्यकाल को पूर्ण किया है और इस दौरान अपने कामों के बदौलत कई उपलब्धियां भी हासिल की है. जिसकी जानकारी को बैंक द्बारा प्रकाशित ‘अर्थसरिता’ नामक स्मरणिका में किया गया है. बैंक ने केवल बैंकिंग क्षेत्र में ही नहीं बल्कि शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ कोविड जैसी महामारी के दौरान भी किस तरह से काम किया, इसका भी उल्लेख इस स्मरणिका में किया गया. इसके साथ ही बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा ने बताया कि, सहकार विभाग के नियमानुसार काम करते समय सहकारी बैंकों को काफी चुनौतियों का सामना करना पडता है. लेकिन अभिनंदन अर्बन को-ऑप बैंक ने हमेशा ही सभी नियमों का बेहद कडाई के साथ पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाया और भाग धारकों को लाभांश उपलब्ध कराया गया. इन सभी कामों में जिले की सांसद नवनीत राणा, विधायकद्बय सुलभा खोडके व रवि राणा तथा पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख का हमेशा ही पूरा सहयोग मिला.
रौप्य महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष सुदर्शन गांग ने कहा कि, अभिनंदन बैंक के जरिए संचालक मंडल को मानवता की सेवा करने का अवसर मिला. वह अपने आप में काफी बडा कार्य है. रिजर्व बैंक के तत्कालीन सदस्य मेहता के मार्गदर्शन में 25 वर्ष पहले हुकूमचंद डागा ने अभिनंदन बैंक की स्थापना की थी और आज 25 वर्ष बाद इस बैंक ने 270 करोड रुपए का निवेश है.
कार्यक्रम में प्रास्ताविक मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे, संचालन सीए राजेश चांडक व आभार प्रदर्शन सीए श्रेणिक बोथरा ने किया. इस अवसर पर पूर्व लेडी गवर्नर कमलाताई गवई, पूर्व मंत्री वसुधाताई देशमुख, हरीशभाई अग्रवाल, पंजाबराव देशमुख बैंके के अध्यक्ष राजेंद्र महल्ले, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, अशोक जैन, मंदार गोकणे, सतीश गुप्ता, सुगनचंद बोथरा, टैक्स बार एसो. के राजेश मुंधडा, सीए एसो. के अध्यक्ष सीए पवन जाजू, सीए आर.आर. खंडेलवाल, डॉ. तापडिया उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button