अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शीतलहर के साथ ही अब बारिश का अनदेशा

अमरावती/दि.30 – देश के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है और सारी ऋतुएं आपस में एक-दूसरे के साथ गड्डमगड्ड होती दिखाई दे रही है. गर्मी व सर्दी के मौसम में असमय बारिश होनी लगती है. वहीं बारिश वाले मौसम के दौरान गर्मी और उमस वाला माहौल रहता है. ऐसा सिलसिला विगत कुछ वर्षों से चलना शुरु हो गया है. वहीं इस समय जहां सर्दियों का मौसम चल रहा है और शीतलहर के आने का अनदेशा जताया जा रहा है. वहीं अब बारिश होने की आशंका भी जतायी जाने लगी है. साथ ही साथ इस समय उत्तर भारत में थंडी व दक्षिण भारत में बारिश वाली स्थिति बनी हुई है.
इस संदर्भ में मौसम विज्ञानियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ‘वेस्टर्न डिस्टर्बन्स’ की वजह से दिल्ली, हरियाणा व पंजाब जैसे राज्याेंं में घना कोहरा बना हुआ है. वहीं महाराष्ट्र के भी कई जिले कम-अधिक प्रमाण में कोहरे के साये में है. उत्तर भारत में तो नये साल के पहले सप्ताह तक कोहरे वाली स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र सहित राजस्थान और तमिलनाडू में कोहरे की चादर व सर्द मौसम के बीच बारिश होने का अनुमान है. जिसके चलते मौसम को लेकर अजीबो-गरीब स्थिति बन सकती है.

Related Articles

Back to top button