अमरावतीमहाराष्ट्र

गर्मी के साथ ही सीजन आया मटकों का

मिट्टी के साथ ही पीओपी व सिमेंट से बने मटके उपलब्ध

अमरावती /दि. 20– इन दिनों सभी पारंपारिक व्यवसायों में बडी तेजी के साथ बदलाव होता दिखाई दे रहा है. जिससे गर्मी के मौसम दौरान ठंडा पानी प्राप्त करने हेतु प्रयुक्त होनेवाले मिट्टी के मटके भी अछूते नहीं है, क्योंकि अब बाजार में परंपरागत तरीके से बने मिट्टी के मटकों के साथ ही सिमेंट व पीओपी से बननेवाले मटके भी बिक्री हेतु उपलब्ध हो गए है. हालांकि सिमेंट व पीओपी से बने मटकों का पानी पिने से मानवीय स्वास्थ पर बेहद विपरित परिणाम पडता है. जबकि शारीरिक स्वास्थ के लिए मिट्टी से बने मटकों का ठंडा पानी ही सबसे बेहतर रहता है.

* मिट्टी के मटकों व सुराही को भूल रहे लोग
पानी रिसनेवाला मिट्टी का मटका हमेशा सबसे अच्छा होता है. ऐसे में ग्राहकों ने मटका का चयन करते समय केवल उसकी डिजाइन नहीं देखते हुए वह मटका किस चिज से तैयार हुआ है, इस बात को भी देखना चाहिए. इन दिनों सिमेंट व पीओपी से बने अत्याधुनिक डिजाइन वाले मटकों की आवक बडे पैमाने पर बढ जाने के चलते लोगबाग मिट्टी से बने परंपरागत मटकों व सुराही को लगभग भूल गए है.

* टोंटीवाले डिजाइनर मटकों की मांग
बाजार में इन दिनो सिमेंट व पीओपी सहित प्लास्टिक से बने मटके बडी तेजी के साथ उपलब्ध होने लगे है और ऐसे मटकों को आकर्षक डिजाइन के साथ तैयार करते हुए उनमें नल की टोंटी भी लगाई जाती है. ऐसे में लोगबाग इन डिजाइनदार और टोंटीवाले मटकों की ओर ज्यादा आकर्षित होते है.

* मिट्टी मिलना कम तो सिमेंट व पीओपी का प्रयोग
पारंपारिक तरीके के मटके व सुराही का निर्माण करने हेतु विशेष तरह की मिट्टी की जरुरत पडती है. इसका मिलना इन दिनों काफी कम हो गया है. ऐसे में मिट्टी की किल्लत रहने के चलते सिमेंट व पीओपी से बने मटकों की निर्मिती का सिलसिला शुरु हो गया है.

* सिमेंट व पीओपी का दुष्परिणाम
सिमेंट व पीओपी से तैयार किए गए मटकों में पानी का रिसाव नहीं होता. ऐसे में यह मटके भले ही अच्छे दिखाई देते है, लेकिन इनका पानी शरीर पर दुष्परिणाम करता है.

* तपाई हुई मिट्टी के सुक्ष्म छिद्रों की वजह से पानी का तापमान प्राकृतिक तौर पर कम होता है. स्वास्थ के लिहाज से मिट्टी के मटकों का पानी शरीर के लिए पोषक रहता है, ऐसा अन्य मटकों के साथ नहीं होता. ऐसे में मिट्टी के मटकों का पानी प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्वास्थपूर्ण होता है, वहीं डिजाइनर मटके भले ही दिखने में अच्छे दिखाई दे, परंतु उनका पानी शरीर के लिए हानिकारक होता है.
– नीलेश कंचनपुरे
मटका बिक्रेता.

Back to top button