मनपा में काम के साथ ही मनपा की शालाएं भी बंद
मनपा शिक्षक संघ ने किया आयुक्त पर हुए हमले का निषेध

अमरावती/दि.11 – महानगर पालिका आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर राज्य नगर पालिका व महानगर पालिका शिक्षक संघ ने जिलाधीश को सौपे गये ज्ञापन में की है. साथ ही कहा है कि, महानगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पहले ही इस हमले के निषेध में 13 फरवरी तक काम बंद आंदोलन करने की घोषणा की गई है. जिसके चलते शनिवार तक मनपा की सभी शालाएं भी बंद रखी जायेगी.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, यह मामला केवल स्याही फेंकने तक ही सीमित नहीं था, बल्कि आयुक्त के सरकारी वाहन को पंक्चर करने का भी प्रयास किया गया था, ताकि वे वहां से निकल न पाये. ऐसे में इसे सुनियोजीत ढंग से किया गया प्राणघातक हमला माना जा सकता है, जो निंदनीय होने के साथ ही चिंताजनक भी है. अत: मनपा के सभी शिक्षकों द्वारा इस घटना का निषेध करते हुए शनिवार तक मनपा की शालाओं को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
ज्ञापन सौंपते समय शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश पखाले, कोषाध्यक्ष योगेश चाटे, प्रफुल अनिलकर, जमील अहमद शेख, चेतना बोंडे, अहफाज उल्ला, चेतना पोकले, प्रियंका हंबर्डे व दीपाली दलवी सहित मनपा शिक्षक संघ के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.