अमरावती

तमिलनाडू की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी सीनेमा घरों को अनुमति दें

सीसीए ने की राष्ट्र सरकार से मांग

अमरावती/दि.7 – तमिलनाडू की तर्ज पर महाराष्ट्र राज्य में भी सीनेमा घरों को शत-प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ अनुमति देने की मांग सेंट्रल सीनेट सर्किट एसोसिएशन (सीसीए) ने की है. उल्लेखनीय है कि वर्तमान स्थिति में राज्य में सिर्फ 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ सीनेमा घरों को अनुमति दी गई है. इस मामले में सरकार को भेजे गयेे ज्ञापन में बताया गया है कि, केंद्रीय गृहमंत्रालय द्बारा 9 महीने के अंतराल के बाद 30 सितंबर 2020 को 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ सीनेमा घरों को अनुमति दी थी.
उसके मुताबिक सरकार ने 3 नवंबर को आदेश जारी कर 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ राज्य में सीनेमा घरों का संचालन करने का आदेश जारी किया था. देश के कई राज्योंं मेें सीनेमा घरों का संचालन इसी के मुताबिक हो रहा है. तमिलनाडु में कोरोना की तीव्रता कम होने के बाद राज्य सरकार ने दर्शक क्षमता को शत-प्रतिशत करने का फैसला किया है. इसे के अनुरुप महाराष्ट्र में भी सीनेमा घरों का संचालन शत-प्रतिशत क्षमता के साथ करने की मांग सीसीए के उपाध्यक्ष लोकेंद्र जैन, कार्यकारी सदस्य विनोद भंडारी, सारंग चांडक, प्रकल्प राठी नेेेे जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, विधायक सुलभा खोडके को ज्ञापन सौंपकर मांग की है. इतनाही नहीं ज्ञापन की प्रतिलिपी राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजी गई.

Related Articles

Back to top button