अमरावती

लॉकडाउन में साहुकारों को भी दें छुट

अचलपुर सराफा व्यापारी एसोसिएशन की मांग

परतवाडा/दि.20 – राज्य में बढते कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन में जारी की गई नियमावली के तहत परवाना धारक सावकारों को छुट दी गई है. इसलिए जिले के सावकारों को बगैर संभ्रम के छुट देने की मांग को लेकर अचलपुर सराफा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मोहनलाल अग्रवाल के नेतृत्व में एसडीओ के माध्यम से जिलाधीश को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन के अनुसार राज्य सरकार व्दारा ‘ब्रेक द चेन’ के तहत जारी की गई नियमावली के सातवें पन्ने पर स्पष्ट कहा गया है कि सहकार विभाग व्दारा लाइसेंसधारी सावकारों को लॉकडाउन में व्यवसाय करने की छुट है. इस नियमों में किसी भी प्रकार का संभ्रम निर्माण न हो इसलिए सावकारों के प्रतिष्ठान खुले रखने की मांग की गई. क्योंकि इस मुसीबत के दौर में गरीब और जरुरतमंदों को कर्ज की आवश्यकता होती है. अधिकृत सावकार के प्रतिष्ठान बंद रहने से भोलीभाली जनता फर्जी सावकारों के जाल में न फंसे इसलिए अधिृत सावकारों को बेरोकटोक व्यवसाय करने की मांग अचलपुर सराफा व्यापारी एसोसिएशन परतवाडा के अध्यक्ष मनीष मोहनलाल अग्रवाल, संजू डागा, संजीव डागा, रिजेश खंडेलवाल, विश्वनाथ बंसल, राहुल काशिकर, सुपाश डागा और कैलाश रावत ने एसडीओ के माध्यम से जिलाधीश से की.

Related Articles

Back to top button