अमरावती

शहर में अलसुबह होती है सर्वाधिक चोरियां

तालाबंद घर भी असुरक्षित?

अमरावती-/दि.10 शहर आयुक्तालय क्षेत्र में 6 महीने में कुल 634 चोरियां व 125 घरफोड़ी हुई. ताला लगाकर बाहर गांव गये अनेक परिवारों के घरों को चोरों ने निशाना बनाया. सर्वाधिक चोरियां अलसुबह हुई है. जिसके चलते रात्रिकालीन गश्त अधिक प्रभावी व परिणामकारक करने की आवश्यकता है.
चोरी व घरफोड़ी सहित वाहन चोरी का आकड़ा भी बढ़ा है. इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाना आवश्यक हो गया है. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के प्रभावी नेतृत्व में शहर पुलिस दल 24 बाय 7 अमरावतीवासियों की सुरक्षा के लिए सजग है. बावजूद इसके अलसुबह पुलिस को चकमा देकर लाखों के ऐवज पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो रहे हैं. अधिकांश लोग 1 से सुबह 4 बजे तक गहरी नींद में सोने के कारण चोरी करना चोरों के लिए सुविधाजनक होता है. इसी समय मुद्देमाल पर हाथ साफ किया जाता है.
जनवरी से जून इन 6 महीने में शहर आयुक्तालय क्षेत्र में घरफोड़ी की कुल 125 घटनाएं घटी इनमें 71 दिन में व रात के समय 54 घरफोड़ी हुई है. शहर में अनेक चोरियां यह नये से निर्माणाधीन वसाहतों, कॉलोनियों में होने की बात पुलिस जांच के दौरान सामने आयी है. गाड़गेनगर, बडनेरा, नांदगांव पेठ, फ्रेजरपुरा व खोलापुरी गेट इन पुलिस थाना परिसर में नये से बनाई गई बस्तियां है.
बॉक्स
विगत कुछ महीनों में शहर आयुक्तालय क्षेत्र में चोरी की 634 घटनाएं दर्ज की गई व 125 घरफोड़ी दर्ज की गई. रात्रिकालीन गश्त के साथ ही 112 व दुपहिया से गश्त लगाई जाती है. शहर पुलिस 24 बाय 7 अमरावती वासियों की सुरक्षा के लिए सजग है.
ृ- डॉ. आरती सिंह, पुलिस आयुक्त

Related Articles

Back to top button