अल्तमश कुरैशी बना एमबीबीएस
शिरजगांव कसबा/दि.23-शिरजगांव कसबा निवासी 24 वर्षीय हादी अल्तमश कुरैशी हाल ही में एमबीबीएस की परीक्षा पास करके डॉक्टर बन गए. उनकी उपलब्धि पर परिजन सहित पूरे परिसर में खुशियों की लहर दौड़ रही है. अल्तमश के डॉक्टर बनने पर उन्हें सर्वत्र शुभकामनाएं दी जा रही है. बता दें की अल्तमश ने 2019 से 2024 तक किरगिस्तान में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई की है इसके बाद पढ़ाई मुकम्मल करके वापस अपने वतन लौटने के बाद अमरावती में रहकर एफएमजीई की परीक्षा की तैयारी में जुट गए एफएमजीई परीक्षा का रिजल्ट हाल ही दिनों में घोषित किया गया जिसमें वह अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए. अल्तमश ने बताया कि जब वह पढ़ाई के लिए विदेश में थे उस समय उनके पिताजी अनीस अहमद कुरैशी का कैंसर के चलते मृत्यु हो गई जो उनके लिए काफी मुश्किल भरा था. घर का बड़ा बेटा होने के कारण जिम्मेदारियां का बोझ बढ़ना तय था, लेकिन अपने धैर्य और लक्ष्य को संभाले रखा और कड़ी मेहनत कर एमबीबीएस की परीक्षा पास कर अपने वतन लौटे और यहां भी पहले ही अटेम्प्ट में एफएमजीई की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर का खिताब अपने नाम कर लिया. अल्तमश भारत रहकर ही लोगों की सेवा करेंगे.