अमरावती

जिप में बायोमेट्रिक उपस्थिति की पर्यायी व्यवस्था

अनेक अभी भी कर रहे मस्टर पर हस्ताक्षर

अमरावती/दि.23– स्थानीय जिला परिषद के तृतीय व चतुर्थ कर्मचारियोें की उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली पर दर्ज करने के आदेश अगस्त माह में सीईओ अविश्यांत पंडा ने दिए थे. 1 सितंबर से इस पर अमल करने कहा गया था. लेकिन इस आदेश के बाद भी कुछ विभाग में ही यह यंत्रणा कार्यान्वित होने से एक विभाग के कर्मचारी दूसरे विभाग में पहुंचकर बायोमेट्रिक प्रणाली से अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. कुछ लोग मस्टर पर ही हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति बता रहें हैं.
इस प्रक्रिया के बाद सीईओ अविश्यांत पंडा ने इस संदर्भ में समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सीईओ को पशु संवर्धन, स्वच्छ भारत मिशन, समाजकल्याण, ग्रामीण जलापूर्ति उपविभाग, तिवसा, भातकुली उपअभियंता कार्यालय, भूजल सर्वेक्षण विकास यंत्रणा कार्यालय और लघु सिंचन उपविभाग, ग्रामीण जलापूर्ति उपविभाग तथा अमरावती, भातकुली पंचायत समिति आदि विभाग के पास बायोमेट्रिक प्रणाली खरीदी के लिए निधि उपलब्ध न रहने का कारण सामने कर इस प्रणाली को न खरीदने की बात सीईओ को बताई गई. इसके अलावा शिक्षण विभाग, प्राथमिक, माध्यमिक, मनरेगा, जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा आदि विभाग से खरीदी की प्रक्रिया कर आपूर्ति के आदेश दिए गए है, ऐसा कहा गया. इस कारण इन विभागों में सीईओ के आदेश के बाद भी बायोमेट्रिक प्रणाली लागू न होने की बात सामने आई. विशेष यानी उपरी मंजिल पर बायोमेट्रिक प्रणाली लगी अथवा नहीं इस बाबत इस पत्र में उल्लेख नहीं है. इस प्रणाली को लेकर पाई गई समस्या को ध्यान में रखते हुए सीईओ ने जिस विभाग में यंत्रणा खरीदी नहीं गई है उस विभाग के कर्मचारियों को दूसरे विभाग में जाकर बायोमेट्रिक प्रणाली पर अपनी हाजिरी लगाने के निर्देश जारी किए है. इसके मुताबिक फिलहाल इस आदेश पर अमल किया जाता रहा तो भी जिस विभाग में यंत्रणा कार्यान्वित नहीं की गई है उस विभाग में बायोमेट्रिक प्रणाली कब लगेगी ऐसा प्रश्न निर्माण होता है.

Related Articles

Back to top button