
-
कार में सवार पांच लोग बुरी तरह जख्मी, कोई जनहानि नहीं
अमरावती/दि. 30 – समीपस्थ बेलोरा एयरपोर्ट के निकट लोणी हायवे पर अमरावती से अकोला की ओर जा रही एक तेज रफ्तार आल्टो कार की विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक के साथ आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे के चलते कार में दो युवतियां व तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गये हैं, जिनमें से चार की हालत काफी गंभीर बताई जाती है. सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
लोणी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह अल्टो कार क्रमांक एपी 12/एवी 2289 अमरावती से अकोला की ओर जा रही थी. इस कार में तीन युवकों सहित दो युवतियां सवार थे. बेलोरा टी-पॉइंट के पास विपरित दिशा से आ रहे बोलेरो पीकअप वाहन के साथ इस अल्टो कार की भीषण टक्कर हो गयी. जिसमें कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ. साथ ही कार सडक से नीचे उतरकर दो-तीन पलटी खाते हुए पास ही स्थित खेत में जाकर रूकी. इस हादसे की खबर मिलते ही लोणी गांव निवासी लोगबाग तुरंत ही सहायता हेतु मौके पर पहुंचे और चारों ओर से बुरी तरह पिचक चुकी कार के दरवाजों को जैसे-तैसे खोलकर भीतर मौजूद पांचों युवक-युवतियों को कार से बाहर निकाला गया. इन पांचों लोगों को काफी गंभीर चोटे आयी है. जिसके चलते उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल भरती कराया गया. इस समय तक हादसे की जानकारी मिलते ही लोणी पुलिस का दल भी मौके पर पहुंच चुका था. मामले की जांच जारी है.