अॅल्युमिनियम पाइप चुरानेवाला धरा गया
कोतवाली पुलिस ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.26 – विगत 21 मार्च की रात खापर्डे बगीचा परिसर के करवा आर्केड स्थित आर्या सेल्स कार्पोरेशन नामक प्रतिष्ठान के सामने रखे अॅल्युमिनियम पाइप के 9 बंड चुरा लिए गए थे. करीब 1 लाख 33 हजार रुपए मूल्य के साढे 3 से 4 क्विंटल अॅल्युमिनियम पाइप की चोरी के इस मामले की जांच करते हुए कोतवाली पुलिस के दल ने शिवदास रामसिंह भोसले (20, सार्सी, तह. तिवसा) को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से 5 बंडल अॅल्युमिनियम पाइप व वारदात में प्रयुक्त तीनपहिया कटला रिक्शा सहित कुल 88 हजार रुपए का माल बरामद किया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भवर के मार्गदर्शन तथा कोतवाली वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोहर कोटनाके के नेतृत्व में क्राईम पीआई विजया पंधरे, पीएसआई विजय गिते व रंगराव जाधव, एएसआई शंकर भगत, पोहेकां मलिक अहमद, नापोकां प्रमोद हरणे व पोकां पंकज अंभोरे, आकाश इंगोले, मोनल तिडके एवं विजय यादव के पथक द्वारा की गई.