अमरावती

श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय में पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन

70 पूर्व विद्यार्थियों ने लिया सहभाग

अमरावती/दि.31 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषक प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था. सम्मेलन में पूर्व विद्यार्थियों सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले तथा महाविद्यालयीन प्राध्यापकों ने सहभाग लिया और चर्चा की. पूर्व विद्यार्थियों में से बहुत से विद्यार्थी व्यावसायीक और उद्योगपती है. सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे से अपनी यादें सांझा की.
सम्मेलन में महाविद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर चिखले ने अपने विचार प्रकट किए इस अवसर पर प्रा. सी.एम. देशमुख, डॉ. एस.एन गावंडे, प्रा. अभय देशमुख, प्रा. आर.के. पाटिल, प्रा. सविता कणसे, डॉ. वाय.एन. मोहोड, प्रा. एस.जी. टाले उपस्थित थे. पूर्व विद्यार्थियों ने भी इस समय अपने विचार प्रकट किए 16 वर्ष के पश्चात सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापकों ने मिलकर स्नेह सम्मेलन का निसर्गरम्य वातावरण में आनंद लिया. स्नेह सम्मेलन के आयोजन को सफल बनाने के लिए डॉ. सुरेंद्र गावंडे, डॉ. संदीप ठाकरे ने अथक प्रयास किए. सभी विद्यार्थियों का स्वागत हरिश वाघमोडे ने किया तथा आभार पंकज पाटिल ने माना.

Related Articles

Back to top button