इंडो पब्लिक स्कूल में भूतपूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन
सभी पूर्व विद्यार्थियों ने पुरानी यादों को किया ताजा

अमरावती/दि.8 – मार्डी रोड तपोवन परिसर की इंडो पब्लिक स्कूल का विद्यार्थी सम्मेलन शाला की मस्ती, एकसाथ की पढाई, शिक्षकों का विद्यार्थियों का वचक, शाला की क्रीडा स्पर्धा, शिक्षकों ने दी शिक्षा, स्नेहसम्मेलन और उसके सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम आदि विविध विषय पर भूतपूर्व विद्यार्थियों ने चर्चा कर पुरानी यादों को ताजा किया. इंडो पब्लिक स्कूल सीबीएससी पैटर्न तपोवन परिसर में पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था.
इस सम्मेलन में 2008 से 2024 यानि 17 साल शिक्षा लेने वाले पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन इंडो पब्लिक स्कूल तपोवन परिसर के महाविद्यालय में आयोजित किया गया था. शाला में शिक्षा लिये यह विद्यार्थी अब विभिन्न क्षेत्र मेंं काम कर रहे है. साथ ही विदेश में भी शिक्षण और उद्योग के लिए गये है. सभी विद्यार्थियों को एकजुट करने और उनके कार्यों का गौरव करने के मकसद से विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इन पूर्व विद्यार्थियों को प्राचार्य विजया बागडदेव के हाथों गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में संचालिका आयुषी देशमुख उपस्थित थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजया बागडदेव ने किया. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने अपने मनोगत व्यक्त कर पुरानी यादों को ताजा किया. अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर गीत, नृत्य, कविता, काव्य पठन, परिचय, वकृत्व स्पर्धा ली गई. कार्यक्रम में शाला के उपप्राचार्य योगेश ठाकरे व शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. पूर्व विद्यार्थियों के सम्मेलन की संकल्पना शाला की संचालिका डॉ. आयुषी देशमुख की थी.