अमरावती

मणीबाई गुजराती स्कूल के पूर्व छात्रों ने गुरु के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता

स्कूल में उपलब्ध कराई 21 कुर्सियां

अमरावती/दि.5- मणीबाई गुजराती स्कूल में शालांत परीक्षा वर्ष 1978 की बैच के पूर्व छात्रों ने गुरुपूर्णिमा के अवसर पर शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों की सुविधा से खासतौर पर बनवाई गई कुल 21 कुर्सियां स्कूल को भेंट स्वरूप दी. शिक्षकों के लिए तैयार किए गए प्रशिक्षण कक्ष में यह कुर्सियां रखी गई. आयोजित कार्यक्रम में दि गुजराती एजुकेशन संस्था के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, संस्था के कार्यकारिणी सदस्य किरणभाई आडतिया, रजनीकांतभाई शाह, मुख्याध्यापिका अंजलि देव, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी, पर्यवेक्षिका उमा झा उपस्थित थे. इस समय अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्थाध्यक्ष ने पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया. स्कूल की तरफ से मुख्याध्यापिका ने 21 कुर्सियों की भेंट स्वीकार की. इस समय पूर्व छात्रों की तरफ से प्रा.रेखा पाथरे ने अपना मनोगत व्यक्त किया. संचालन व आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापिका अंजलि देव ने माना. इस समय राजू मुंदडा, शाम चौधरी, नंदकुमार महाजन, संजय पितले, डॉ.मनोज शेंदुरकर, उल्हास टेकाडे सतेज केचे, नितीन तायडे, प्रा.माधवी जोशी आदि पूर्व छात्र उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button