अमरावती

अपनी जीत के लिए हमेशा आश्वस्त रहे

पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दिया गुरूमंत्र

* कांग्रेस के जिला सम्मेलन में किया आवाहन
अमरावती/दि.2- भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने हमे पढने, संगठीत होने और समता के लिए संघर्ष करने का मूल मंत्र दिया है. लेकिन हमने अपने हिस्से में आये संघर्ष पर मात करते हुए जीतना भी चाहिए, क्योंकि हमारा जन्म केवल संघर्ष करने के लिए नहीं है, बल्कि जीतने के लिए ही हुआ है. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए पूर्व जिला पालकमंत्री व कांग्रेस नेत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को हमेशा अपनी जीत के प्रति आश्वस्त रहने का गुरूमंत्र दिया. साथ ही जीत के लिए सतत प्रयास करते रहने का आवाहन भी किया.
गत रोज जिला कांग्रेस कमेटी की अनुसूचित जाति सेल का जिला सम्मेलन सरकारी विश्रामगृह में आयोजीत किया गया था. जिसमें हिस्सा लेते हुए पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने उपरोक्त प्रतिपादन किया. इस सम्मेलन में बतौर प्रमुख अतिथी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलु देशमुख, जिला कांग्रेस अनुसूचित सेल के अध्यक्ष ्रप्रवीण मनोहर, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर तथा जिला बैंक के संचालक हरिभाउ मोहोड उपस्थित थे.
इस आयोजन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की अनुसूचित जाति सेल के नवनियुक्त जिला व तहसील पदाधिकारियों को पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये. इस समय पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने विविध उदाहरण देते हुए मौजूदा राजनीतिक वातावरण में अपने राजनीतिक संघर्ष को जारी रखने और अपना हर कदम जीत को ध्यान में रखते हुए आगे बढाने का आवाहन किया.

Related Articles

Back to top button