अमरावती

आपदाग्रस्तों की सहायता के लिए सदैव रहे तत्पर

विधायक रवि राणा ने दिये अधिकारियों को निर्देश

अमरावती/ दि.4- प्राकृतिक आपदाओं के चलते घरों, पशुओं व किसानों की फसलों का नुकसान होने पर तत्काल प्रशासकीय यंत्रणा पंचनामा कर आपदाग्रस्त नागरिकों को तत्काल सहायता दिये जाने के लिए सदैव तत्पर रहे ऐसे निर्देश विधायक रवि राणा ने प्रशासकीय यंत्रणा के अधिकारियों को दिये.
अमरावती स्थित शासकीय विश्राम गृह के प्रांगण में आज अमरावती तहसील के प्राकृतिक आपदाग्रस्त नागरिकों को सानुग्रह सहायता का धनादेश विधायक रवि राणा के हस्ते वितरित किये गए. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. विधायक राणा के हस्ते अमरावती तहसील के 680 आपदाग्रस्त नागरिकों को 52 लाख रुपए सानुग्रह राशि के धनादेश का वितरण किया गया. इस अवसर पर तहसीलदार संतोष पाकडे, नायब तहसीलदार पी. एल. देशमुख, वडाली के पटवारी आर. पी. वानखडे, वडगांव माहोरे के पटवारी पाटेकर, वरुडा के पटवारी जी. आर. लांजेवार, मासोद के पटवारी निर्मल, पिंपलखुटा के पटवारी चक्रे, पारडी के पटवारी एन. के. लोथे, मोगरा की पटवारी पाटील मैडम के साथ पूर्व जिप सदस्य दिनेश टेकाम, पं.स. सदस्या रश्मी घुले, देवानंद राठोड उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button