अमरावतीमहाराष्ट्र

कार्यकर्ताओं की मदद व सहयोग के लिए हमेशा प्रतिबद्ध

पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने दिया आश्वासन

* कांग्रेस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन
अमरावती/दि.8-सफलता-असफलता स्थायी नहीं रहती. जिस समय असफलता आती है तो इस पर मात करने के लिए और भी जोश से काम करना पडता है. सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को हमने इसके पूर्व सहयोग किया है और भविष्य में भी प्रत्येक कार्यकर्ताओं को मदद व सहयोग करेंगे, यह आश्वासन पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिया. कांग्रेस भवन में हाल ही मेंं संपन्न हुए अमरावती तहसील कांग्रेस कमेटी ग्रामीण पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में वह बोल रही थी.
उन्होंने संबोधन में आगे कहा कि, कभी भी उम्मीद नहीं छोडनी चाहिए. अब तक किए कार्यों की तरह आगे भी नागरिकों के काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहें. हमारी मदद की जरूरत हो तो हम सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ खडे है. असफलता से हार न मानते हुए भविष्य में सक्रीय रुप से कम करने की सलाह पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दी. इस सम्मेलन में अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति हरिष मोरे, मनोज देशमुख, उपसभापति सतीश गोटे, संजय नागोने, प्रवीण मनोहर, भागवतराव खांडे, बाजार समिति की संचालक अलका देशमुख, शिल्पा महल्ले, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश कालबांडे, ज्योति ठाकरे, अमरावती तहसील कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विरेंद्रसिंह जाधव, शैलेश गवई, विश्वंभर निचित समेत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button