अमरावतीमहाराष्ट्र

महिलाओं की समस्या हल करने हमेशा कटिबद्ध

शिवसेना पश्चिम विदर्भ महिला आघाडी संपर्क प्रमुख बोडखे का कथन

* शासकीय विश्रामगृह में भव्य स्वागत
अमरावती/दि.8-शिवसेना पश्चिम विदर्भ महिला आघाडी संपर्क प्रमुख प्रा.शिल्पा बोडखे का 6 मार्च को अमरावती शासकीय विश्रामगृह में आगमन हुआ. इस अवसर पर शिवसेना की ओर से शॉल व पुष्पगुच्छ देकर उनका उत्साह से स्वागत किया गया. प्रा. शिल्पा बोडखे ने कहा कि, पश्चिम विदर्भ में महिलाओं के संगठन को मजबूत करने के लिए तथा महिलाओं की समस्या हल करने के लिए हमेशा कटिबद्ध रहेंगे. शासकीय विश्रामगृह में प्रा.शिल्पा बोडखे का स्वागत करते समय शिवसेना जिला प्रमुख अरूण पडोले, युवा सेना जिला प्रमुख प्रवीण दिधाते, महिला आघाडी जिला संगठक रेखा खारोडे, शारदा पेन्दाम, सुनीता जगताप, जयश्री कातकिडे, रश्मि डहाने, वृंदा मुक्तेवार, श्वेता बारड, स्वप्नील वडे व अन्य महिला आघाडी पदाधिकारी उपस्थित रही.

Back to top button