अमरावतीमुख्य समाचार

दर्यापुर के युवाओं के रोजगार के लिए हमेशा कटिबद्ध :विधायक वानखडे

१२०० उम्मीदवारों को ऑद स्पॉट सिलेक्शन, नियुक्ति-पत्र किया प्रदान

दर्यापुर / दि. १३- विधायक बलवंत वानखडे के प्रयासों से पहली बार स्थानीय जे.डी. पाटिल सांगलूदकर महाविद्यालय में नागपुर, औरंगाबाद, पुणे, मुंबई की नामांकित कंपनियों के मानव संसाधन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भव्य नौकरी महोत्सव का आयोजन रविवार १२ मार्च को किया गया था. इस अवसर पर दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के युवक-युवतियों के रोजगार के लिए हमेशा कटिबद्ध होने की बात विधायक बलवंत वानखडे ने कही. विधायक बलवंत वानखडे के प्रयासों से आयोजित भव्य नौकरी महोत्सव में जिले के ५ हजार युवक-युवतियों ने सहभाग लिया. इस दौरान नामांकित, प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा १२०० युवक-युवतियों का ऑनस्पॉट सिलेक्शन कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.कक्षा १० वीं, १२ वीं, डिप्लोमा, स्रातक, स्रातकोत्तर, आईटीआई तथा विविध व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के ५ हजार विद्यार्थियों ने इस नौकरी महोत्सव में सहभाग लिया. इसमें विविध कंपनियों द्वारा १२०० युवक- युवतियों का ऑनस्पॉट सिलेक्शन कर नियुक्ति पत्र दिया गया. विधानसभा में हमेशा रोजगार की समस्या आत्मियता से रखते समय अपने निर्वाचन क्षेत्र के युवक-युवती बेरोजगारों को किस प्रकार से रोजगार मिलेगा, इसी सोच के साथ भव्य नौकरी महोत्सव का आयोजन किया है, यह बात विधायक बलवंत वानखडे ने कही. इस नौकरी महोत्सव निमित्त निर्वाचन क्षेत्र के युवक- युवतियां संपर्क में रहें, ऐसा आह्वान अपने संबोधन में उन्होंने किया. इस नौकरी महोत्सव में व्यवसाय व प्रशिक्षा प्रादेशिक कार्यालय अमरावती के सहसंचालक विसले, अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, बालासाहब हिंगणीकर, गजानन जाधव, एड. अभिजीत देवके, गजानन देशमुख, रामसेठ मालपानी, संजय बेलोकार, अमोल देशमुख, रमेश सावले, दिनकर देशमुख, श्रीकृष्ण वानखडे, राजेश्वर कोल्हे, राजू नागे, शेकोकार, बोडखे, प्राचार्य जे.डी. पाटिल, गोपकर, अनिल बागडे, दत्ता कुंभारकर, अमोल कंठाले, घनपाल गजभिये आदि उपस्थित थे.महोत्सव की सफलता के लिए नितेश वानखडे, पंकज वानखडे, पॉलेन्द्र ढोके, कैलाश शिरसाठ, अशोक वानखडे, मनोज लहुपंचाग, साहेबराव सदाशिव, शिवाजी देशमुख, शिव इंगले, नितिन गावंडे, नीलेश वानखडे, सचिन धुर्वे, शरद ठाकरे, सागर देशमुख, जगदीश कांबे, सत्यपाल धांडे, आनंद जामनिक, रोशन डोंगरदिवे, रितेश देशमुख, आशीष डोंगरदिवे, बुद्धभूषण गवई, अनिकेत गवई, अंकुश रुद्राकार, अक्षय इंगले, दीक्षांत पाटिल, विनोद इंगले, संतोष आठवले, अनिकेत डोंगरदिवे, मंगेश सावले का सहयोग प्राप्त हुआ.

 

Related Articles

Back to top button