अमरावती

राजीव गांधी जैसे महान नेता का हमेशा स्मरण करेेंं

सुनील देशमुख का आह्वान

* शहर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
अमरावती/दि.22- स्व.राजीव गांधी ने देश में संगणक क्रांति लाई. तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के नवयुवकों को मतदान का अधिकार दिया. और जनता की सत्ता जनता के हाथ में देने के लिए पंचायत राज विधेयक को लोकसभा में मंजूर किया. जिससे देश में सत्ता का विकेेंद्रीकरण हुआ. सत्ता का विकेंद्रीकरण करने वाले महान नेता का हमेशा स्मरण करें और समाज व युवाओं ने उन्हें हमेशा याद करने का आह्वान पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख ने किया. संगणक क्रांति के जनक, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न स्व.राजीव गांधी के स्मृतिदिन पर रविवार 21 मई को शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी द्वारा स्व.राजीव गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य कार्यालय चौबलवाडा, राजकमल चौक में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख, अमरावती शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर मिलींद चिमोटे, संजय वाघ, अशोक डोंगरे, भालचंद्र घोंगडे, राजीव भेले, सलीम मिरावाले, किरण साउरकर, शोभा शिंदे, जयश्री वानखडे, संगीता गावंडे, अभिनंदन पेंढारी, गजानन जाधव, गोपाल धर्माले, दीपक हुंडीकर, अजय गंधे, तुषार जगताप, अनिल देशमुख, गजानन राजगुरे, अतुल कालबेंडे, राधेश्याम यादव समेत कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button