अमरावतीमहाराष्ट्र

पर्यावरण पूरक विकास और पर्यावरण आरोग्यवर्धक होने हमेशा प्रयत्नशील

विधायक सुलभा खोडके का कथन

* पदमसौरभ कॉलनी, पुंडलिकबाबा नगर-राममोहन नगर में आशीर्वाद पदयात्रा
* नागरिकों की सक्रिय सहभागिता
अमरावती/दि.22-जनता ने समय समय पर किए सहयोग और अखंड रूप से दिए सहयोग के प्रति आभारी रहने का दूसरा नाम कृतज्ञता है. यह सकारात्मक और सर्जनशील शक्ति हमारे लिए प्रेरणादायी और उर्जादायी रहीं है. किसानों की समस्या, कामगारों के अधिकार, महिला सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रीत कर न्याय दिलाने के लिए तथा पर्यावरण पूरक विकास और पर्यावरण को आरोग्य वर्धक रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने की बात विधायक सुलभा खोडके ने की. शहर के पदमसौरभ कॉलनी-सोनल कॉलनी, प्रिया टाउनशिप में जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान उन्होंने जनता से संवाद किया. तथा पुंडलिकबाबा नगर, राममोहन नगर में भी निकाली आशीर्वाद पदयात्रा में नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही.
इस दौरान विधायक खोडके ने कहा कि, जनआशीर्वाद पदयात्रा के निमित्त नागरिकों से संपर्क और संवाद कर कल्पनाशक्ति को प्रोत्साहन मिलकर सर्जनशीलता को बढावा मिलता है. संवैधानिक भारत का निर्माण करना ही अपना उद्देश्य और लक्ष्य होना चाहिए. इसके लिए प्रत्येक नागरिक ने आगामी 20 नवंबर को मतदान का अधिकार आजमाने का विनम्रतापूर्वक आह्वान विधायक खोडके ने किया. समताधिष्ठित तत्व और स्त्री-पुरुष समानता रखने हमेशा तत्पर और प्रतिबद्ध है, ऐसा कहकर विधायक खोडके ने जनता का आशीर्वाद लिया. इस आशीर्वाद पदयात्रा में पुंडलिकबाबा नगर, एकविरा विद्युत कॉलनी, विद्युत तांत्रिक कॉलनी, सुरभि विहार, गोपी कॉलोनी, के.पी.कॉलनी, राममोहन नगर, अयोध्या कॉलोनी, पटवारी कॉलोनी, तिरुमला कॉलोनी, स्नेहा कॉलोनी, प्रिया टाऊनशिप, पूर्वा टाऊनशिप, पदमसौरभ कॉलोनी, संमती कॉलोनी, सोनल कॉलोनी, व्ही.आय.पी.कॉलोनी आदि क्षेत्र के नागरिक बडी संख्या में सहभागी हुए.

Back to top button