अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भ की सूतगिरणीयों का विकास करने हमेशा प्रयत्नशील

विधायक सुलभा खोडके जताया विश्वास

अमरावती/दि.15-सहकारिता क्षेत्र में वित्तीय स्थिरता लाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. किसी समय बंद पडी मिलें अब सरकार की अनुकूल नीतियों के कारण नए सिरे से शुरू हो गई हैं. विदर्भ में कपास का उत्पादन बडे पैमाने पर होने से सूतगिरणी के माध्यम से कृषि उद्योग को भी बढावा मिलकर कामगारों को रोजगार की सुविधा हुई है. आने वाले समय में भी सूतगिरणियों की खोयी हुई पहचान पुन: दिलाने के लिए एक पूरक व विकास की नीति तैयार करने के लिए हम प्रयासरत रहेंगे, यह विश्वास सहकारिता नेत्री व अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने व्यक्त किया.
अमरावती विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार निर्वाचित होने पर विधायक सुलभा खोडके का जवाहर सहकार सुतगिरनी धामनगांव रेलवे की ओर से सत्कार किया गया. इस अवसर पर जवाहर सहकार सुतगिरनी धामनगांव रेलवे के उपाध्यक्ष विजय ओगले, संचालक मोहन सिंघवी, राजूभाऊ अग्रवाल, विनोद तलवारे, पंकज गायकवाड आदि ने विधायक के गाडगे नगर स्थित निवासस्थान पर भेंट देकर उनका शॉल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया.
समाजनीति, राजनीति क्षेत्र में अग्रणी विधायक खोडके का सहकारीता क्षेत्र में दबदबा होकर उन्हें इस क्षेत्र के कामकाज व समस्याओं को भी वे भलीभांति जानती है. इसलिए सहकारीता क्षेत्र की समस्या विधायक खोडके ही हल कर सकती है, इन शब्दों में संचालक मंडल की ओर से विधायक सुलभा खोडके को शुभकामनाएं दी गई.

Back to top button