अमरावती
अलवेेरिया काशिफ का सुयश

चांदुर बाजार/दि.28– नगर परिषद उर्दू शाला की छात्रा अलवेरिया काशिफ सलीम जावेद ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 85 फीसदी अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है. जिसमें नगरपरिषद पूर्व उपाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन ने अलवेरिया के निवासस्थान पर उसका पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया. इस समय प्रहार कार्यकर्ता जरिउन अहमद गवर्नमेंट कांट्रेक्टर हारून भाई मौजूद थे. इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने भी अलवेरिया का अभिनंदन कर उसे शुभकामनाएं दी.