अमरावतीमहाराष्ट्र

अमन संस्था ने की मुफ्ती अजहरी को रिहा करने की मांग

निवासी जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

अमरावती /दि.8– गुजरात राज्य के जुनागढ में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती सलमान अजहरी व्दारा धार्मिक व व्यक्तिगत रुप से भावना भडकाने का आरोप लगाकर गुजरात व मुंबई एटीएस व्दारा गिरफ्तार किया गया. एक षडयंत्र के तहत गिरफ्तार किए गए मुफ्ती अजहरी को जल्द रिहा करने की मांग अमन बहूउद्देशीय सामाजिक संस्था व्दारा की गई.

अपनी तकरीर व्दारा धार्मिक भावना भडकाने के आरोप लगाकर एक षडयंत्र के तहत गुजरात एटीएस व मुंबई एटीएस व्दारा मुुस्लिम समाज के प्रसिध्द धार्मिक गुरु मुफ्ती मुहम्मद सलमान अजहरी को गिरफ्तार किया गया है. मुफ्ती अजहरी ने किसी भी तरह से किसी भी धर्म या व्यक्ति की भावना को नहीं दुखाया है. उन्हें जल्द रिहा करने की मांग अमन बहूउद्देशीय सामाजिक संस्था की ओर से देश के राष्ट्रपती, प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की गई. निवेदन सौंपते समय मकसूद शेख व अब्दुल तौसीफ मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button