
-
जेवड नगर में दिनोंदिन बढ रही खुन्नस
अमरावती/दि.28 – पिछले सप्ताह जेवड नगर परिसर में 20 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया था. जिसमें राजापेठ पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उसमें से मुख्य आरोपी को कल न्यायालय ने न्यायीक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है. जबकि अन्य दो आरोपियों को 29 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये गए है. गोलू और अमन की हत्या के बाद जेवड नगर परिसर में फिर आपसी खुन्नस की आग तेजी से बढती दिखाई दे रही है.
उल्लेखनीय है कि जेवड नगर स्थित गावंडे अस्पताल के पास अमन खंडारे के पीठ पर आरोपियों ने दर्जनों वार कर उसकी हत्या कर दी थी. इस घटना से फिर जेवड नगर में सनसनी मच चुकी थी. पुलिस ने तत्काल हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की. उसी समय चंद मिनटों में आरोपी अभिषेक डिक्याव व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा फरार कौशल भागवतकर व शुभम सामरे को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिन्हें सोमवार को दोपहर अदालत में पेश किया गया. अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 29 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी सुनाई है. अभिषेक डिक्याव की पुलिस कस्टडी खत्म होने से अदालत में पेश किया गया था. जहां अदालत ने न्यायीक हिरासत के तहत उसे जेल रवाना किया है, लेकिन 4 माह में एक परिसर में दो हत्याओं को लेकर जेवड नगर क्षेत्र में फिलहाल माहौल काफी गरमाया हुआ है. ऐसे मेें फिर इस तरह की बडी घटना होने से नकार नहीं जा सकता.