अमर भगतसिंग मंडल और आलमगीर मस्जिद चौक ने दिया सामाजिक एकता का सन्देश
अमरावती/दि.24– अमर भगतसिंग गणेशोत्सव मंडल फ्रेज़रपूरा मंडल व्दारा इस वर्ष अपना 50 वां स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया गया. इस वर्ष मंडल ने अनेक सामाजिक उपक्रम लिये जिसमें परिसर वासियों ने बढ़ चढ़ के सहभाग लिया.
21 सितंबर को मंडल की ओर से भव्य दिव्य विसर्जन यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमे अनेक झाकियों के साथ कानपूर के कलाकारों द्वारा महाँकाल की बारात और अघोरी नृत्य प्रस्तुत किया गया, जों विशेष आकर्षण रहा. शोभायात्रा की शुरुआत परिसर के मुस्लिम नागरीको द्वारा मंडल के सदस्यो का सत्कार किया गया और शोभायात्रा पर फूलो की वर्षा की गयी. यात्रा मे सहभागी होकर सामाजिक एकता की मिसाल पेश की गयी. इस अवसर पार समीर जिलानी, राजिक हुसैन, सद्दाम हुसैन, अझहर हुसैन, असमत अली, नवेद बिल्डर, असीम नवाब, नौशाद हुसैन रेहान, मोनू, पप्पू भाई सुंडे, देवन माने ने पुष्पगुच्छ देकर यात्रा का स्वागत किया. तक्षशिला महाविद्यालय के चौक पर शोभायात्रा के लिये पानी की व्यवस्था सद्दाम हुसैन ने की. इस समय सैकड़ो मुस्लिम भाई भी उपस्थित थे. मंडल द्वारा सभी को आभार माना गया.