
अमरावती/दि.17 – स्थानीय कॉटन मार्केट मार्ग पर स्थित विजया बैंक के समीप अमर फु्रट एंड ड्रायफुड शोरुम का रविवार को पारिवारीक माहौल में शुभारंभ किया गया. परिवार के वरिष्ठ सदस्य भगवानदास धामेचा ने विधिवत उद्घाटन किया. विगत 51 सालों से फ्रुट एवं ड्रायफुड के व्यवसाय से जुडे मोटवानी परिवार व्दारा अपने व्यवसाय का विस्तार इस शोरुम के रुप में किया गया. आधुनिक सुविधा से लेस शोरुम में एक ही छत के नीचे विविध वस्तुएं ग्राहकों को उपलब्ध करवायी जाएगी. मोटवानी परिवार का इतवारा बाजार स्थित अमर फल भंडार तथा कॉटन मार्केट स्थित इंडिया फुड नामक प्रतिष्ठान पहले से ही शहरवासियों की सेवा में सेवारत है.
अब मोटवानी परिवार व्दारा व्यापार में बदलाव करते हुए ग्राहकों की सेवा के लिए बेहतरीन शोरुम का शुभारंभ रविवार को किया गया. मोटवानी परिवार व्दारा कोरोना नियमों का पालन कर पारिवारीक माहोल में मान्यवरों की उपस्थिति में आधुनिक शोरुम का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस समय अमर मोटवानी, राजा मोटवानी, राहुल मोटवानी, आकाश मोटवानी, मनोज मोटवानी, टोनी मोटवानी, तरुण मोटवानी तथा मित्र परिवार के सदस्य उपस्थित थे सभी उपस्थितों ने मोटवानी परिवार को शुभकामनाएं दी.