अमरावती

अमर क्रीडा गणेशोत्सव मंडल ने साकार किया गणेश मंदिर

परिसर की महिला व बच्चों के लिए हर दिन रहती है विभिन्न स्पर्धा

* नागरिकों के पुराने कपडे इकट्ठा कर गरिबों को किए जाते है वितरीत
अमरावती/दि.23– शहर के दस्तुरनगर परिसर के अमर कॉलोनी के अमर क्रीडा गणेशोत्सव मंडल ने इस वर्ष शानदार मंदिर के स्वरुप की झांकी साकार कर गणेश प्रतिमा स्थापित की है. इस उत्सव के दौरान हर दिन परिसर की महिलाएं और बच्चों के लिए भी विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है.
मंडल के अध्यक्ष श्रेयस राउत ने बताया कि उनके मंडल का यह 31वां वर्ष है. इस वर्ष परिसर में उन्होंने लोहे के पाइप से पिल्लर खडे कर भव्य मंदिर साकार किया है और इस मंदिर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है. मंडल के उपाध्यक्ष श्रीनाथ पांडे, सचिव ओम राउत, कोषाध्यक्ष आशु मिश्रा और सदस्य हर दिन परिसर के नागरिकों के साथ सुबह-शाम बडी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना व आरती करते हैं. साथ ही परिसर की माहिलाओं की हर दिन संगीत कुर्सी, रस्सी खेंच, आर्म रेस्लिंग आदि समेत विभिन्न स्पर्धाएं ली जा रही है. बच्चों के लिए हर दिन मनोरंजक स्पर्धाएं आयोजित की जाती है. विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं. इसके अलावा इस वर्ष पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया है. साथ ही मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्यों व्दारा लोगों के घर के पुराने कपडे इकट्ठा कर गरिबों को वितरीत किए जाते हैं. परिसर का वातावरण इस गणेशोत्सव के दौरान भक्तिमय हो गया है.

Related Articles

Back to top button