अमरावतीमहाराष्ट्र

अमर राऊत बने चांदुर बाजार नप के मुख्याधिकारी

चांदुर बाजार/दि. 30 – विगत अनेक वर्षों से नगर पालिका में नियमित मुख्याधिकारी न रहने की वजह से प्रभारी के भरोसे पर कामकाज चल रहा था. अब तक अचलपुर नप के मुख्याधिकारी धीरज गोहाड प्रभारी मुख्याधिकारी के तौर पर कामकाज देख रहे थे. किंतु अब 24 दिसंबर को आईएस कैडर के अधिकारी अमर भीमराव राऊत को नगर पालिका के मुख्याधिकारी पद का कारभार सौंप दिया गया है. नवनियुक्त मुख्याधिकारी अमर राऊत की नियुक्ति परिविक्षाधीन मुख्याधिकारी के तौर पर हुई है.
अमर राऊत मुलत: सातारा के रहनेवाले है. उनकी शिक्षा बी.टेक. इलेक्ट्रॉनिक्स टेलिकम्युनिकेशन है और वे 2023 की बैच के आईएस अधिकारी है. जिले में चार माह के प्रशिक्षण के लिए उनकी नियुक्ति हुई है. एक माह तक उन्होंने भातकुली पंचायत समिति के बीडीओ के तौर पर भी कार्य किया था. अब 18 जनवरी 2025 तक उन्हें चांदुर बाजार नगर पालिका के मुख्याधिकारी का पदभार सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि, वह नप में प्रलंबित समस्याओं का निराकरण करेंगे. साथ ही नप के कर्मचारियों को अनुशासन का पाठ भी सिखाएंगे. शहर में बढते अतिक्रमण व स्वच्छता की सविस्तर जानकारी लेकर सभी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे, ऐसा मानस उन्होंने अपनी नियुक्ति के दौरान दर्शाया है.

Back to top button