बलिदान दिवस पर याद किये गये अमर शहीद हेमू कालानी
अमरावती/दि.21- देश को ब्रिटीश सत्ता की दासता से मुक्त कराने हेतु बेहद अल्प आयु में अपने प्राणों का बलिदान करनेवाले अमर शहीद हेमू कालानी को आज स्थानीय सिंधी समाज द्वारा उनके बलिदान दिवस पर भावपूर्ण तरीके से याद किया गया. इस उपलक्ष्य में स्थानीय रामपुरी कैम्प परिसर स्थित शहीद हेमू कालानी चौक पर आयोजीत कार्यक्रम में अमर शहीद हेमू कालानी सहीत सभी शहीदों की तस्वीरों पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया और शहीदों को मौन श्रध्दांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर भारतीय सिंधू सभा का ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया और अमर शहीद हेमू कालानी की जीवनी पर बौध्दिक संबोधन किया गया. साथ ही अमर शहीद हेमू कालानी के 100 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए शताब्दी वर्ष मनाने का संकल्प भी लिया गया. इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत रामपुरी कैम्प के मुखी डॉ. इंदरलाल गेमनानी, अमरावती रिटेल किराणा एसो. के अध्यक्ष व भाजपा व्यापारी सेल के पश्चिम विदर्भ सहसंपर्क प्रमुख आत्माराम पुरसवानी सहित सर्वश्री मनोहरलाल धामेचा, रामचंद मेठानी, अशोक नागवानी, अटलराय काकाणी, मोतीराम मनोजा, तुलसीदास साधवानी, विजय अंबुलकर, दीपक गुल्हाने, डॉ. सुभाष वाढोणकर, बंटी पारवानी, सचिन नाईक, राजकुमार दुर्गाई, भूषण बनसोड, सुनील पिंजानी, ढालुमल मोटवानी, गणेश थावरानी, विनोद पोपटानी, पीयूष मोटवानी, शिवम साधवानी, तिरथदास सिरवानी, डेटराम मनोजा, महेश पिंजानी, किशनचंद पिंजानी, पंकज पहलाजानी, सूरज हासानी, हर्षित वाधवा, अंकित पमनानी, पीयूष जेठानी, तुषार छबलानी सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.