अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती भूषण पुरस्कार-2025 समारोह 15 को

विविध क्षेत्र के उल्लेखनीय कार्य करने वाले मान्यवरों का सत्कार

* लाइफ डेवलपमेंट सोसाइटी का शानदार उपक्रम
अमरावती/दि.13-विगत अनेक वर्षों से शहर में कार्यरत नामांकित लाइफ डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मान्यवरों को अमरावती भूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष भी भव्य दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया है. शनिवार 15 फरवरी को शाम 6.30 बजे वाजता, द कॉलेज ऑफ एनिमेशन बायोइंजीनियरिंग एंड रिसर्च सेंटर, मार्डी रोड अमरावती में अमरावती भूषण पुरस्कार-2025 समारोह का भव्य आयोजन किया है.
इस कार्यक्रम में उद्घाटक जिलाधिकारी सौरभ कटियार को इस वर्ष का अमरावती भूषण पुरस्कार 2025 प्रदान कर उनका भव्य नागरी सत्कार किया जाएगा. तथा पिछले वर्ष अमरावती शहर में कानून व्यवस्था व जातीय सलोखा सफलतापूर्वक निर्माण करने करने वाले लोकप्रिय पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था. इस वर्ष भी अमरावती जिले में विभिन्न क्षत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मान्यवरों को अमरावती भूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में जिलाधिकारी सौरभ कटियार, बतौर अध्यक्ष पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, व मुख्य अतिथि के रूप में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलसचिव अविनाश असनारे, एनिमेशन कॉलेज ऑफ बायोइंजीनियरिंग के संचालक विजय राउत, ज्येष्ठ समाजसेवी चंद्रकुमार जाजोदिया, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष सुधीर वाकोडे, केंद्रीय सडक-परिवहन मंत्री के सहायक सलाहकार मनोज वाडेकर, यश एसोसिएट्स के संचालक कैलाश गिरोडकर, सिटी न्यूज चैनल के चंदुभाऊ सोजतिया, एल.डी.एस. के अध्यक्ष श्वेत कुमार व वरिष्ठ समाजसेवी सलीम मिरावाले उपस्थित रहेंगे.
* इन मान्यवरों को होंगा सम्मान
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया में अमरावती हिंदी दैनिक प्रतिदिन व वृत्तकेसरी अखबार समूह के संस्थापक संपादक नानक आहूजा को भी अमरावती भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथही पत्रकारिता क्षेत्र में लोकमत हिंदी समचार के नासिर हुसैन, हितवाद के प्रवीण कपिले, इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया में झी 24 तास न्यूज चैनल के जिला प्रतिनिधि अनिरुद्ध दवाले, आज तक चैनल के जिला प्रतिनिधि धनंजय साबले, पुढारी चैनल के जिला प्रतिनिधि छगन जाधव, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमाले, पुलिस निरीक्षक रीता उइके, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रियंका कोठेवार, डॉ. सतीश डहाके, डॉ. गुणवंत डहाके, सुखदेव राउत, हरिना फाउंडेशन के मनोज राठी, सुप्रसिद्ध कॉफी शॉप हैलो कॉर्नर के संचालक इरफान अथर अली, सहित शहर के नामी मान्यवरों को अमरावती भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष डॉ. नरेंद्र गुलदेवकर व निमंत्रक सिटी न्यूज के प्रतिनिधि अजय श्रंगारे है. इस कार्यक्रम में सभी सत्कारमूर्ति, मित्र परिवार ने उपस्थित रहने का अनुरोध आयोजकों की ओर से किया गया है.

 

Back to top button