अमरावती/दि.17- आगामी अक्तूबर में अमरावती हॉफ मैराथन दौड का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सहभागी प्रत्येक को टी-शर्ट और अन्य वस्तुएं दी जाएगी. आयोजक दिलीप पाटिल ने बताया कि 5 और 10 किमी दो समूह में मैराथन दौड होगी. जिसमें बच्चे और बडे सभी भाग ले सकते हैं. पाटिल ने बताया कि दौड लगाना अच्छा व्यायाम है. उन्होंने बताया कि अमरावती में भी बडी तेजी से लोग दौडकर फीट रहने में विश्वास व्यक्त कर रहे हैं. इसलिए नियमित रुप से 5-10 किमी दौड लगाने वाले दिनोंदिन बढ रहे हैं. उन्होंने बताया कि 21 किमी दौड का भी आयोजन होना है.
* 3.5 लाख के नकद इनाम
आयोजकों ने बताया कि दौड के लिए पंजीयन अमरावती मैराथन नाम से वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है. ऑफलाइन पंजीयन फार्म रतन ज्वेलर्स राजकमल चौक, जय कलर लैब गांधी चौक और श्याम चौक के साहित्य सदन में उपलब्ध होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि अंतिम तारीख 30 सितंबर है. स्पर्धा रविवार 8 अक्तूबर को होगी. शुल्क बच्चों के लिए 350, 5 किमी फिटनेस रन के लिए 600 रुपए, 10 किमी पॉवर रन के लिए 1 हजार रुपए और 21 किमी हेतु 1250 रुपए रखा गया है. सभी को टी-शर्ट, टाइमिंग चीप, ई-सर्टिफिकेट, ब्रेकफास्ट और रुट सपोर्ट के साथ-साथ मेडल भी दिए जाएंगे.