अमरावती मंडल का दीपोत्सव विशेषांक प्रकाशित
27 वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन
* बहुरंगी विशेषांक सभी स्टॉल पर विक्री हेतु उपलब्ध
* बेहद दर्जेदार व वाचनीय बन पडा है दीपोत्सव विशेषांक
* देश के नामांकित हस्ताक्षरों की रचनाएं हैं शामिल
* प्रतिवर्ष अमरावती मंडल के विशेषांक की पाठकों को रहती है उत्सुकतापूर्ण प्रतिक्षा
अमरावती/दि.31 – विगत तीन दशकों से पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के पत्रकारिता जगत में सिरमौर रहने वाले अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल द्वारा 27 वर्ष पहले शुरु की गई परंपरा के तहत इस वर्ष भी दीपावली के पर्व पर दीपोत्सव विशेषांक का प्रकाशन किया गया. फुल स्केप ए-4 साइज वाले कागज पर की गई बहुरंगी छपाई वाले इस विशेषांक में देश के विभिन्न प्रांतों से वास्ता रखने वाले नामांकित व नवोदित हस्ताक्षरों की रचनाओं का समावेश किया गया है. दीपावली से एक दिन पहले यह दीपोत्सव विशेषांक पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. जिसे आज से ही विभिन्न बुक स्टॉल पर विक्री हेतु उपलब्ध करा दिया है. करीब 180 पन्नों वाले इस बहुरंगी दीपोत्सव विशेषांक की कीमत मात्र 100 रुपए रखी गई है.
बता दें कि, हिंदी भाषा और साहित्य को संरक्षित रखने के साथ ही उन्हें सहेजने के उद्देश्य से दैनिक अमरावती मंडल ने करीब 27 वर्ष पहले दीपावली पर दीपोत्सव विशेषांक प्रकाशित करने की परंपरा शुरु की थी. जिसे पहली ही बार में रचनाकारों एवं पाठकों की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिला था. जिससे उत्साहित होकर दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंधन ने इस परंपरा को आगे बढाते हुए साल दर साल प्रतिवर्ष दीपावली के पर्व पर दीपोत्सव विशेषांक का प्रकाशन करना जारी रखा. पूरी तरह से हिंदी साहित्य एवं साहित्यकारों के लिए समर्पित इस विशेषांक की खासियत यह कही जा सकती है कि, इस विशेषांक की अमरावती मंडल के पाठकों सहित संभाग के साहित्य प्रेमियों को प्रतिवर्ष उत्सुकतापूर्ण प्रतिक्षा रहती है. क्योंकि इसमें नामांकित रचनाकारों सहित नवोदीत हस्ताक्षरों की रचनाओं को भी पूरी तवज्जों दी जाती है. साथ ही देश के विभिन्न प्रांतों से वास्ता रखने वाले रचनाकारों के साथ-साथ अमरावती शहर व जिले सहित संभाग के रचनाकारों को भी पूरा सम्मान दिया जाता है. जिसके चलते यह विशेषांक प्रतिवर्ष ही बेहद पठनीय व वाचनीय बन जाता है.
प्रतिवर्ष कुछ नये व कल्पक तरीके से प्रकाशित होने वाले अमरावती मंडल के दीपोत्सव विशेषांक को पाठकों की सराहना मिलने के साथ-साथ इन विशेषांकों को अब तक प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मंचों के जरिए प्रोत्साहित व पुरस्कृत भी किया जा चुका है. जिससे सहज ही अमरावती मंडल के दीपावली विशेषांक की उत्कृष्टता का अंदाजा लगाया जा सकता है. उल्लेखनीय यह भी है कि, प्रतिवर्ष अमरावती मंडल द्वारा अपने दीपावली विशेषांक के लिए किसी न किसी नई संकल्पना पर काम किया जाता है. जिसके तहत इससे पहले कई बार साहित्यिक रचनाओं के साथ-साथ अमरावती शहर सहित जिले के कई नामांकित व्यक्तियों के साक्षात्कार और उनकी जीवनियों को भी दैनिक अमरावती मंडल द्वारा दीपोत्सव विशेषांक में शामिल किया गया, ताकि उनकी उपलब्धियों को पढकर समाज की नई पीढी भी कुछ अच्छा कर गुजरने के लिए प्रोत्साहित हो. इसके अलावा साहित्य के साथ भी पाठकों का जुडाव बना रहे.
दैनिक अमरावती मंडल के दीपोत्सव विशेषांक की एक खासियत यह भी है कि, विशेषांक के मुख्यपृष्ठ पर किसी पेशेवर मॉडल या सिने तारिका का छायाचित्र प्रकाशित करने की बजाय अमरावती मंडल द्वारा स्थानीय स्तर पर महिलाओं व युवतियों से उनके छायाचित्र आमंत्रित किये जाते है. जिसमें से किसी एक सर्वोत्कृष्ठ छायाचित्र को मुखपृष्ठ का हिस्सा बनाया जाता है. जिसके तहत इस वर्ष अमरावती के अहिल्या नगर में रहने वाली अक्षदा वर्मा के छायाचित्र को सर्वोत्कृष्ठ मानकर दीपोत्सव विशेषांक 2024 के मुखपृष्ठ पर स्थान दिया गया है और यह छायाचित्र डीके फिल्म एण्ड फोटोग्राफी के संचालक ज्ञानेश्वर कातकडे द्वारा अमरावती मंडल को उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही नागपुर निवासी कार्टूनिस्ट उमेश चारोले ने इस विशेषांक में शामिल लेख, कहानी, लघु कथा व हास्य-व्यंग्य जैसी रचनाओं के लिए एक से बढकर एक रेखाचित्र उपलब्ध कराये है. जिनके चलते सभी रचनाओं को एक अलग ही उंचाई प्राप्त हुई है. साथ ही इस विशेषांक हेतु विभिन्न रचनाकारों ने अपनी एक से बढकर एक मौलिक व अप्रकाशित रचनाएं अमरावती मंडल कार्यालय को प्रेषित की. ऐसी सैकडों रचनाओं में से सबसे बेहतरीन रहने वाले लेख, कविताओं, लघुकथाओं व हास्य-व्यंग्य की रचनाओं सहित यात्रा संस्परण जैसे लेखों को इस विशेषांक में चुन-चुनकर शामिल किया गया. जिसके चलते यह बहुरंगी दीपोत्सव विशेषांक काफी बेहतरीन बना है, जो प्रकाशित होकर पूरी तरह से तैयार भी हो गया है और आज ऐन दीपावली के पर्व पर इस विशेषांक को विक्री हेतु सभी बुक स्टॉल व हॉकर्स के पास उपलब्ध करा दिया गया है. जहां से दैनिक अमरावती मंडल के सभी पाठक इस विशेषांक की प्रति को हासिल कर सकते है.
* इन रचनाकारों की रचनाओं का है समावेश
दैनिक अमरावती मंडल द्वारा इस वर्ष प्रकाशित दीपोत्सव विशेषांक-2024 में लालबहादुर श्रीवास्तक, आशा गुप्ता, डॉ. लोकेंद्रसिंह कोट, हरिराम बाजपेयी, सीताराम गुप्ता, मनोहरसिंह चव्हाण, अयाज खान, महेश केसरी, अब्दूल रज्जाक ‘दिल’, राजेंद्र सिंह, डॉ. रंजना जयस्वाल, प्रमोद भार्गव, अनिता रवि, कृष्णचंद्र महादेविया, डॉ. रसीद गौरी, जगदीशचंद्र शर्मा, शोभारानी गोयल, समीर अहमद ‘समर’, डॉ. भुपेंद्र सोनी, कमलेश सेन, अशोक आनंद, प्रमोद त्रिवेदी, अरुण धर्माले, डॉ. नीरज दीक्षित, हरी अग्रवाल, निलिमा भोजने, उषा किरण, राजीव नामदेव, माधुरी राहुलकर, रेखा शाह, प्रमोद त्रिवेदी, डॉ. सुरेश मिश्रा, संदीप मोहंती, पुरण शर्मा व भगवान वैद्य ‘प्रखर’ इन रचनाकारों के लेख, कहानी, कविता, हास्य-व्यंग्य रचनाओं व यात्रा संस्मरण आदि रचनाओं को बेहतरीन कलेवर व पृष्ठ सज्जा के साथ प्रकाशित किया गया है.