अमरावती

एक ही रात 7 जगह चोरी से दहली अमरावती

अमरावती/दि.22 – चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गए है. खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ऐसे ही एक ही रात शहर के सात जगह चोरी की घटना सामने आने से शहर दहल गया.
फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के रुख्मिणी नगर जाने अस्पताल के मेडिकल स्टोअर में मंगलवार की रात शटर तोडकर अंदर से 40 हजार रुपए नगद चुरा लिये. इसी तरह नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के घर से 13 हजार रुपए कीमत के सोने चांदी के गहने अज्ञात चोर ने बंद घर से चुरा लिये. गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के एक महिला के घर में अज्ञात चोर ने घुसकर 2 हजार रुपए कीमत का भारत गैस कंपनी का सिलेंडर चुरा लिया. ऐसे ही इसी पुलिस थाना क्षेत्र के डफरिन अस्पताल में निर्माण कार्य के रखी 10 हजार रुपए कीमत की सरिया किसी ने चुरा ली. गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में ही रहने वाली एक महिला के घर में रखे 4 हजार 999 रुपए कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया. गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के गौरी वाइन शॉप में गए रोहित अरुण गुप्ता का 4 हजार 999 रुपए कीमत का मोबाइल किसी ने चुराया. राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के बंद घर में घुसकर किसी अज्ञात चोर ने 50 हजार से अधिक कीमत के सोने, चांदी के गहने समेत अन्य माल चुरा लिया. पुलिस ने सभी मामलों में अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.

Back to top button