अमरावती के वोटिंग की छलांग
लाडली बहना और स्वीप अभियान बताए जा रहे कारण
* 5 वर्षों में 4 प्रतिशत की बढोत्तरी
* कार्यकर्ता लगे कैल्क्युलेशन में
अमरावती/दि. 21 – पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव के तुलना में संभाग के सभी 5 जिलो में मतदान प्रतिशत बढता नजर आ रहा है. 21 नवंबर को दोपहर तक चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आंकडों के अनुसार अमरावती में 4 तो अकोला में वोटिंग 6 प्रतिशत बढा है. जिसे लेकर कार्यकर्ता अपनी मेहनत और खुशगवार मौसम को वजह बता रहे है. वहीं राजनीतिक जानकारों का दावा है कि, लाडली बहना योजना की वजह से महिलाएं बडी संख्या में वोट डालने के वास्ते बूथों पर पहुंची. फिर वह बूथ घर से फासले पर ही क्यों न हो.
उधर प्रशासन का दावा है कि, मतदान प्रतिशत बढाने शुरु किए गए स्वीप अभियान का यह अच्छा नतीजा है. आयोग ने याद दिलाया कि, लोकसभा के समय भी अमरावती जिले में वोटिंग 3 प्रतिशत बढा था. उधर कार्यकर्ता अब आंकडों को लेकर कैल्क्युलेशन में बिजी हो गए हैं. तथापि नतीजा लोकसभा की तरह महिनेभर बाद नहीं तो केवल 36 घंटो बाद घोषित होना है. परसों शनिवार 23 नवंबर को सुबह 9 बजे पहला रुझान आने की संभावना है.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती संभाग में विधानसभा के 30 क्षेत्र समाहित है. जिसमें अमरावती में सर्वाधिक 8, बुलढाणा और यवतमाल में 7-7, अकोला में 5 एवं वाशिम में 3 सीटें शामिल है. विधानसभा क्षेत्रनिहाय वोटिंग में मेलघाट और बुलढाणा की जलगांव जामोद तहसील ने बाजी मारी है. जहां 72 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है. प्रशासन यह भी कह रहा है कि, यह फाइनल आंकडा नहीं है.
* महिलाओं का वोटिंग 10 प्रतिशत बढा
चुनाव नतीजों पर परिणाम कर सके, ऐसा एक आंकडा बताया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के समय 7 लाख महिलाओं ने जिले में वोट डाला था. विधानसभा के लिए बुधवार को हुए मतदान में 7 लाख 77 हजार महिलाओं ने मतदान किया है. जिससे विशेषज्ञ अपने-अपने ढंग से देख रहे हैं. अंदाज लगा रहे हैं.
* पिछले 4 चुनाव में 5 जिलों का मतदान (प्रतिशत)
जिला 2024 2019 2014 2009
अकोला 65 58.36 56.45 54.38
अमरावती 65.57 61.35 66.80 66.60
यवतमाल 69 66.90 66.56 64.17
वाशिम 66 62.49 61.41 60.87