रवि पंचम साहू के नेतृत्व में 60 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ होंगा रवाना
5 को पूर्व मंत्री जगदिश गुप्ता दिखाएंगे हरी झंडी
* मसानगंज के भक्तों में उत्साह
अमरावती / दि. 29- बाबा अमरनाथ बर्फानी यात्रा शुरू होने जा रही है.जिसे देख सभी श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है वही श्रद्धालुओं का पहला जत्था मसानगंज क्षेत्र से 5 जुलाई को रवाना होने वाला है. जिसकी जानकारी धीरज बसेरिया को भोले की फौज, करेंगी मौज ग्रुप के रवि पंचमलाल साहू ने दी है. यह जत्था रवि पंचमलाल साहू के नेतृत्व में 25 वर्षों से लगातार अमरनाथ यात्रा पर जा रहा है. यह इनका 26 वां वर्ष है, जो 5 जुलाई को 60 श्रद्धालुओं के साथ यहां से रवाना होंगे. जिसे हरी झंडी दिखाने पूर्व राज्य मंत्री जगदीश गुप्ता, नगरसेविका कुसूमताई साहू, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सम्राट, सुनिल भाई साहू, दीपक तेलवाले, सूरज बसेरिया, मनोज साहू, संजय संकत, अजय साहू, सहित क्षेत्र के नागरिक व बिजासेन मंडल उपस्थित रहेगा जो इन यात्रियों को शुभकामनाएं देंगा. रवि साहू का कहना रहा की की 25 वर्षों में कभी किसी भी प्रकार की कोई परेशानी किसी भी श्रद्धालु को नहीं हुई इस बार भी यात्रा मे आए सभी श्रद्धालुओं का ध्यान रखते हुए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. यह यात्रा थोडी कठिन है. यात्रा पर जाने से पहले आवश्यक चीजे दवाइयां, ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े, और आईडी प्रूफ अपने साथ जरूर लेने की सलाह रवि साहू ने यात्रियों को दी है. वहीं इस अमरनाथ यात्रा पर जानेवाले भक्तों का अपार उत्साह मसानगंज क्षेत्र में देखा जा रहा है.