अमरावती/दि.11– प्रतिभा वह सूरज है जो आपके अंदर से निकलकर पूरी दुनिया को चमका सकता है। इस परिप्रेक्ष्य में एक कलाकृति या रचना एक अद्वितीय स्वभाव का अद्वितीय परिणाम है. दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों में अभिनव सोच को बढ़ावा देने तथा विभिन्न कौशलों को विकसित करने के उद्देश्य से भव्य बहुआयामी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है और इसी प्रतिभा को इस बहुआयामी प्रदर्शनी में बच्चों ने सबके समक्ष अपने विभिन्न मॉडल तथा कलाकृतियों के माध्यम से उजागर किया. इस प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रसिद्ध एवं रिम्स हॉस्पिटल में कार्यरत ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश चांडक, डॉ माधुरी चांडक एवं हितवाद न्यूज़ पेपर के नागपुर विदर्भ क्षेत्र के प्रतिनिधि प्रवीण कपिले की उपस्थिति रही. उनके द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर शहर के विधायक युवाओं के प्रणेता, जुझारू, कर्मठ , प्रगतिशील विचारधारा के रवि राणा ने भी डीपीएस में अध्यनरत अपने बच्चों के एक पालक के रूप में स्कूल में पधारकर इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई. सहस ही उन्हें देखकर समस्त छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं स्टाफ अत्यंत प्रफुल्लित हुआ.
समस्त गणमान्यों ने इस आयोजन को अत्यंत नवीन, उत्क्रष्ट एवं प्रेरणादायी बताया. प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 के विभिन्न समूहों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी , इंग्लिश , मराठी भाषाओँ, कृषि अनुसन्धान और कंप्यूटर विज्ञान जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल, चार्टस एवं उपयोगी उपकरण बनाए . इसके लिए छात्रों ने बेस बोर्ड, कार्टन बोर्ड, चार्ट पेपर और अनुपयोगी पदार्थों एवं वस्तुओं का इस्तेमाल किया. प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के माता-पिता अपने बच्चों के रचनात्मक कौशल को देखने आये, जिसमें विद्यार्थियों ने आवर्त सारिणी के गुण, विद्युत चुंबकीय प्रेरण, श्रेणीक्रम व समांतरक्रम में प्रतिरोध, कार्बन के अपरूप, खाद्य श्रृंखला, सौर मंडल ,ऊर्जा संरक्षण, ज्वालामुखी, हाईड्रोलिक ब्रिज, ऊष्मा का प्रसार, घुलनशील-अघुलनशील, कृषि हेतू सेंसर मॉडल्स तथा विभिन्न प्रकार के चर्तुभुज मॉडल आदि प्रदर्शित करते हुए विस्तारपूर्वक जानकारी दी. डीपीएस के छात्र छात्राओं ने अपने स्थैतिक एवं लाइव रनिंग मॉडल प्रदर्शित कर सभी को प्रभावित किया ख इस अवसर पर कक्षा 4थी की छात्राओं ने अपने नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
ज्ञात हो की इस वर्ष डीपीएस अमरावती को देश के प्रतिष्ठित ग्रुप एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा लगातार 4थी बार नं 1 रैंक से सम्मानित किया गया, साथ ही , अन्य ग्रुप एजुकेशन टुडे द्वारा महाराष्ट में छात्रों के एडवांसमेंट एवं मेंटरिंग के लिए रैंक नं 1 से पुरुस्कृत किया गया है जिसे आज स्कूल के प्रो-वाईस चेयरमैन डोलेंद्र पाटिल एवं पधारे अतिथियों ने स्कूल के प्राचार्य हिमाद्रि सेखर देसाई , समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ को सुपुर्द किया.