अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नाईट वॉचमेन की बेटी तनिष्का का कमाल

कला शाखा से रही संभाग टॉपर

* विपरित स्थिति से जूझकर हासिल की सफलता
अमरावती/दि.5 – स्थानीय राजापेठ परिसर स्थित भारतीय महाविद्यालय की कला शाखा से कक्षा 12 वीं की छात्रा रहनेवाली तनिष्का विशाल मसराम ने 600 में से 549 यानि 91.50 फीसद अंक हासिल करते हुए संभाग में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. खास बात यह है कि, नाईट वॉचमेन के तौर पर काम करनेवाले पिता विशाल मसराम व लोगों के घरों में कपडे-बर्तन का काम करनेवाली मां सुरेखा मसराम की बेटी तनिष्का मसराम ने बेहद विपरित स्थितियों के जूझते हुए अपनी पढाई-लिखाई जारी रखी और कक्षा 12 वीं की परीक्षा में कला शाखा से अव्वल स्थान भी हासिल कर अपने माता-पिता के संघर्ष को सफल बनाया. स्थानीय कैंप परिसर स्थित आदिवासी कॉलोनी में रहनेवाली तनिष्का मसराम का सभी स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button