सीए शाखा का विद्यार्थियों हेतु अद्भुत मेगा करियर काउंसिलिंग
दिनों दिन बढ रही चार्टर्ड अकाउंटंट की मांग
सबसे बडा पेशेवर
अमरावती-/दि.26 अमरावती सीए शाखा ने अमरावती शहर के 5 अलग-अलग स्कूलों / कॉलेजों में सीए कोर्स के बारे में छात्रों के लिए मेगा कैरियर परामर्श कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया है। छात्रों से उल्लेखनीय और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। अमरावती सीए शाखा के अध्यक्ष सीए पवन जाजू ने बताया कि द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के स्वामित्व में भारत का सबसे बड़ा पेशेवर लेखा निकाय है। इसकी स्थापना 1 जुलाई 1949 को भारत में चार्टर्ड एकाउंटेंसी के पेशे के प्रचार, विकास और विनियमन के लिए संसद द्वारा अधिनियमित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स अधिनियम, 1949 के तहत एक सांविधिक निकाय के रूप में की गई थी। हमारा संस्थान गैर-लाभकारी संस्था के उद्देश्य से काम करता है। उन्होंने बताया कि एक फ्रेशर चार्टर्ड एकाउंटेंट का औसत प्लेसमेंट पैकेज लगभग 9-10 लाख है, लेकिन लगभग 50-60% छात्र नौकरी की पेशकश स्वीकार करते हैं।
विकासा समिति के चेयरपर्सन सीए विष्णुकांत सोनी ने बताया, परीक्षा के लिए पढ़ाई करना और अच्छे अंक प्राप्त करना मुश्किल है और साथ ही सही करियर का चयन करना भी उतना ही अलग है।
सीए मधुर झंवर ने कड़ी मेहनत को सफलता की कुंजी बताया और कड़ी मेहनत ही छात्रों को सकारात्मक परिणाम दे सकती है और उनका भविष्य उज्ज्वल कर सकती है।
सीए अनुपमा लड्ढा ने बताया कि सीए की परीक्षा इतनी कठिन नहीं होती है लेकिन परीक्षाएं हमेशा छात्रों की क्षमता का परीक्षण करती हैं।
सीए साकेत मेहता ने बताया कि हमारे देश में कोई भी चार्टर्ड अकाउंटेंट बेरोजगार नहीं है. दिन-ब-दिन हमारे देश में सीए की मांग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।
कॅरियर काउंसलिंग के लिए सीए स्नेहल झंवर इस कार्यक्रम के वक्ता के रूप में समर्थ हाई स्कूल पहुंचे।
मणिबाई गुजराती हाई स्कूल में, सीए मधुश्री अटल राठी को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीए नीलेश लाठिया मौजूद रहे और उनका पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया गया.
ज्ञानमाता हाई स्कूल में सीए राजेश चांडक वक्ता के रूप में फैकल्टी थे।
तक्षशिला महाविद्यालय में सीए श्रद्धा अग्रवाल वक्ता रहीं
केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय में सीए राजेश चांडक को स्पीकर के तौर पर आमंत्रित किया गया था.
सभी वक्ताओं ने अपने विचार विमर्श में बताया था कि सीए कोर्स की फीस अन्य कोर्स की तुलना में कम होती है। सीए के रूप में अर्हता प्राप्त करने के लिए प्रोजेक्ट या असाइनमेंट जमा करने जैसी कोई औपचारिकता नहीं है। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि हमारे देश में कई प्रसिद्ध चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं जो हमारे समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जैसे श्री कुमारजी मंगलम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री श्री पीयूषजी गोयल, श्री मोतीलाल ओसवाल आदि। यह सराहनीय सम्मान दर्शाता है कि चार्टर्ड एकाउंटेंट हमारे समाज में हो रही है। वक्ताओं ने बताया कि इस मेगा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीए