अमरावतीमुख्य समाचार

अद्भुत, नयनाभिराम गेम चेंजर समृद्धि महामार्ग

विदर्भ की सौगात के उपयोग का जिम्मा सभी पर

परसों नरेंद्र मोदी करेंगे श्रीगणेश
अमरावती/नागपुर-/दि.9  हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग के नागपुर-शिर्डी चरण का लोकार्पण परसों 11 दिसंबर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते होने जा रहा हैं. नागपुर प्रशासन व्यापक तैयारी में जुटा हैं. केवल 4 वर्षो में यह समृद्धि महामार्ग बनकर तैयार हुआ हैं. जिसके लिए एमएमआरडीए के साथ-साथ जमीन देने वाले किसान भी अभिनंदन के पात्र हैं. उसी प्रकार इस महामार्ग से विदर्भ की सही मायनोें में समृद्धि का व्दार खुल सकता हैं. इसका दायित्व विदर्भ के लोगों पर हैं. राजनेताओं पर दबाव-प्रभाव डालकर अब महामार्ग की सुविधा को देखते हुए उद्योग स्थापित करने और किसानों के हित में टोल आदि की नीति बनवा लेने की जिम्मेदारी सभी की हैं.

बेहद खूबसूरत
महामार्ग के जितने चरण पर अभी जाने की सुविधा मिली है, उसका अवलोकन करने पर पता चलता है कि, न केवल निर्माण कार्य तेजी से हुआ अपितु उसे सुंदर, सुहावना बनाने का भी भरसक प्रयत्न एमएमआरडीए के सर्वेसर्वा मोपुलवार की कल्पना तथा प्रयत्नों से किया गया हैं. महामार्ग की छटा निराली हुई हैं. नागपुर के पास शिवमडका एंट्री पाइंट बहुत खूबसूरत और भव्य नजर आता हैं. यहां बना विशाल चौराहा का नजारा देखते ही मुंह से बरबस नयनाभिराम, अद्भुत ऐसे शब्द निकलते हैं. करीब 70685 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में गोलाई में चौराहा दिखता हैं. चारों ओर हरियाली फिर बगीचा और फिर एक अद्भुत ढाचा. मन करता है कि थोडी देर यही रुक जाए. वैसे भी इस परिसर की रंगो की बदलती छटा किसी को आकर्षित करने पर्याप्त हैं. सेल्फ इल्युमिनेटिंग लाइट्स के बल पर चौराहा भी रंग बदलता हैं. कभी गुलाबी, कभी नीला तो कभी पीला, हरा, सफेद तथा केसरिया रंग एक-एक कर आंखों के सामने तैरने लगते हैं.

Related Articles

Back to top button