अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विवाह प्रसंग में अद्भूत श्याम दरबार

सांची ज्योत हेतु उमडे अतिथि और श्रद्धालु

* प्रतीक गुप्ता के निवास पर सुंदर, सरस भजन संध्या
* ‘हारे का सहारा है खाटू वाला…’ सहित भजनों की झडी
अमरावती/दि.9 – अंबानगरी की बढती भगवान श्री श्याम बाबा की भक्ति में गुरुवार शाम एक और अध्याय जुड गया, जब संतोषी नगर में प्रतीक गुप्ता के विवाह उपलक्ष्य श्याम भजन संध्या का सुंदर, सरस आयोजन किया गया. आये हुए मेहमानों के साथ-साथ अतिथियों और नगरवासियों ने भी न केवल सांची ज्योत के दर्शन किये, आहूति दी. बल्कि पूरे जोश और उत्साह के श्याम बाबा का जयकारा लगाया. उसी प्रकार परतवाडा से पधारे युवा जसगायक आदर्श नंदवंशी एवं प्रसिद्ध जयगायक सतीश श्रीवास द्वारा प्रस्तुत भजनों को जोरदार रिस्पॉन्स दिया. देर रात तक समस्त संतोषी नगर श्याम भक्ति में रचा-बसा नजर आया. चहूं ओर श्याम बाबा का जयकारा सुनाई पड रहा था.
* सांवरिया सेठ के रुप में सजाया दरबार
श्री श्याम लखदातार परिवार ने विदर्भ में पहली बार बाबा श्याम का दरबार साँवरिया सेठ के रूप में सजाया. परिवार के सदस्य प्रतीक जी गुप्ता के विवाह के उपलक्ष्य में उनके निवास स्थान पर बाबा श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया. परिवार के अध्यक्ष के इच्छा अनुसार परिवार ने हर बार बाबा श्याम का श्रृंगार अलग अलग रूप में सजाया है और श्री श्याम लखदातार परिवार विदर्भ के हर कोने में साथ ही विदर्भ के बाहर भी निशुल्क दरबार सेवा परिवार देते आ रहा है और आगे भी बाबा श्याम के आशीर्वाद से ऐसे ही सेवा देते रहेंगे बाबा के पास जो भी चढ़ावा आता है परिवार उसी से बाबा की दरबार सेवा करता है श्री श्याम लखदातार परिवार चेरिटेबल ट्रस्ट अमरावती. सर्वश्री संजोग तायवाडे, राहुल तायवाडे, राजू शर्मा, साहिल सरवैया, राज गुप्ता, शुभम साहू, अक्षय बोबडे, प्रतीक चूडासामा, राज ठाकुर, यश गुप्ता, सागर गुप्ता आदि सहित अनेकानेक का उत्साहपूर्ण योगदान रहा.

Back to top button