अमरावतीफोटो

अंबा व एकवीरा को भिडे गुरुजी का साष्टांग दंडवत

अमरावती- विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबा माता तथा एकवीरा देवी को आज प्रसिद्ध हस्ती ने साष्टांग दंडवत किया. अपने आप में सादा जीवन, उच्च विचार के प्रणेता श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के प्रमुख गुरुजी संभाजी भिडे ने दोनों देवी के मनोभाव दर्शन किए. संस्थान पदाधिकारियों ने उनका यथोचित आदर सत्कार किया. सर्वश्री निशाद जोध, कपील सानप, कर्ण धोटे, दीपक यलगलवार, अक्षय जंगलुरु, आकाश यादव, मनोज विश्वकर्मा और अन्य अनेक की उपस्थिति रही.

Back to top button