अमरावती

महाराणा प्रताप के जयकारे से गूंज उठी अंबा नगरी

शहर में महाराणा प्रताप जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

* जगह-जगह शोभायात्रा का जलपान के साथ स्वागत
अमरावती/ दि.3 – शहर में गुरुवार को हिंदू सूर्य वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की 482वीं जयंती के अवसर पर समाजबंधुओं व्दारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. शोभायात्रा में समाज के पुरुष व महिलाओं ने पारंपरिक राजपूताना वेशभूषा में सहभाग लिया और बैंड-बाजे की धुन पर नाचते हुए महाराणा प्रताप के जयकारे लगाए. महाराणा प्रताप के जयकारे से अंबानगर गूंज उठी.
स्थानीय राजकमल चौक स्थित नेहरु मैदान से गुरुवार की शाम 7.30 बजे भव्य रैली निकाली गई. रैली में महाराणा प्रताप सिंह की वेशभूषा में घोडे पर सवार समाज बंधु के पिछे उनके सिपाही कस्बेगव्हाण गजानन महाराज महिला मंडल की दिंडी चल रही थी. साथ ही शोभायात्रा में विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबादेवी व एकवीरा देवी की भी प्रतिमा रखी गई थी. सभी समाज के महिला व पुरुष राजपूताना साज श्रृंगार में विविध प्रकार के धार्मिक गीत और ढोल पथक की धुन पर थिरकते रहे.
शोभायात्रा नेहरु मैदान से राजकमल चौक, राजापेठ चौक, दिपार्चन मार्ग से होते हुए बालाजी प्लॉट स्थित विनायक सभागृह में पहुंची जहां रैली का समापन किया गया. राजकमल चौक पर हाईटेक मोबाइल शॉपी व्दारा 200 लीटर शर्बत का वितरण किया गया. उसी प्रकार अन्य चौक चौराहों पर भी समाजबंधुओं ने रैली का जल-पान के साथ स्वागत किया. डॉ. राजेंद्रसिंह राजकुमार व उनके सहयोगियों व्दारा म्युजिकल ऑर्केस्ट्रा में एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत किए उसके पश्चात स्नेहभोजन का भी आयोजन किया गया था. जिसका लाभ समाजबंधुओं ने लिया.
इस अवसर पर रुद्रपालसिंह ठाकुर, तोमरपाल सिंह ठाकुर, सुधीर सिंह सूर्यवंशी, जगदीश सूर्यवंशी, अमित पवार, अतुल सिंह राजपूत, बाबा राठोड, अनिल मिश्रा, सूरज मिश्रा, रविंद्र सिंह सूर्यवंशी, साकेत सिसोदिया, राजेश तोमर, ईश्वर सिंह चौहाण, दीपक सिंह ठाकुर, दिनेश सिंह सेंगर, योगेंद्र सिंह गहलोद, नितिन सिंह राजपूत, संदीप सिंह ठाकुर, शुभम चौहाण, सुरेंद्र सिंह सेंगर, शक्ति सिंह राठोड, प्रकाश सिंह ठाकुर, किशोर सिंह चौहाण, डॉ. ठाकुर, सतीश सिंह गौर, डॉ. जीतेंद्र सिंह राजकुमार, डॉ. राम सिंह येवतीकर, डॉ. सुनील सिंह मुंगना, राजेश पवार, सुरेश सिंह ठाकुर, कृपाल सिंह पवार, सूरज सिंह पवार, रणधीर सिंह चौहाण, राज सिंह बैस, शैलेंद्र सिंह ठाकुर, वीर विक्रम सिंह, निखिल सिंह बघेल, पूजा परिहार, अभिषेक मिश्रा, प्रा. राजेेंद्र सिंह ठाकुर, शिवकुमार सिंह बैस, संदीप सिंह ठाकुर, निखिल सिंह ठाकुर, विनित राजपूत, धीर सिंह चौहाण, राकेश सिंह ठाकुर, विनय नगरकर, राकेश ठाकुर, दिनेश सिंह, चेतन वाटणकर, सोनल गहलोद, रिया ठाकुर, अलका येवतीकर, समीक्षा येवतीकर, पूनम ठाकुर, विद्या ठाकुर, शीतल मुंगेला, संजीवनी दीक्षित, भाग्यश्री राठौड, रानी ठाकुर, रानी गहरवार, सोना ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, पूजा पवार, ज्योति ठाकुर, गीता पवार, प्रिया परिहार, निशा परिहार, लक्ष्मी पवार, नम्रता पवार, जया पवार, हेमा गौर, सोनल तवर, स्नेहा पवार, सोनू चंदेल, श्वेता चंदेल, नीतू चौहाण, शोभणा ठाकुर, संगीता ठाकुर, आरती ठाकुर, विद्या ठाकुर, प्रिति ठाकुर, पूनम ठाकुर, संगीता येवतीकर, अनिशा ठाकुर, कोमल नगरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button