अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

31 मई व 1 जून को अंबा एक्सप्रेस रद्द

शुक्रवार को जाएगी नहीं, शनिवार को आएगी नहीं

* मुंबई के सीएसएमटी स्टेशन पर 1 व 2 जून को मेगा ब्लॉक
अमरावती/दि.27 – मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर 24 डिपो की रेलगाडी को खडे करने हेतु प्लेटफार्म तैयार करने के लिए 1 जून की मध्यरात्रि से 2 जून की दोपहर तक मेगा ब्लॉक अमल में लाया जाना है. इसके चलते सीएसएमटी रेल्वे स्टेशन से परिचालित होने वाली गई रेलगाडियां प्रभावित होने वाली है. इसी के तहत 31 मई को अमरावती से मुंबई सीएसएमटी जाने वाली गाडी संख्या 12112 अंबा एक्सप्रेस को अमरावती से ही रद्द कर दिया गया है. साथ ही 1 जून को गाडी संख्या 12111 सीएसएमटी-अमरावती एक्सप्रेस नहीं आएगी.
इसके अलावा 31 मई को गाडी संख्या 12290 नागपुर सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस एवं गाडी संख्या 12262 हावडा सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह 1 जून को गाडी संख्या सीएसएमटी नागपुर दुरंतेा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा 1 जून को गाडी संख्या 12112 अमरावती सीएसएमटी एक्सप्रेस तथा गाडी संख्या 02140 नागपुर सीएसएमटी हॉली डे स्पेशल को ठाणे रेल्वे स्टेशन पर स्थगित किया जाएगा.

* विदर्भ एक्सप्रेस दो दिन दादर तक ही
31 मई व 1 जून को गाडी संख्या 12106 गोंदिया-सीएसएमटी विदर्भ एक्सप्रेस, 30 व 31 मई को गाडी संख्या 12810 हावडा-सीएसएमटी मेल एक्सप्रेस तथा 31 मई को गाडी संख्या 12860 गीतांजलि एक्सप्रेस व 12870 हावडा-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर रेल्वे स्टेशन तक ही चलाई जाएगी और इन रेलगाडियों की वापसी की यात्रा भी दादर रेल्वे स्टेशन से ही शुरु होगी.

* सेवाग्राम एक्सप्रेस 2 दिन नाशिक तक
31 मई व 1 जून को गाडी संख्या 12140 नागपुर-दादर सेवाग्राम एक्सप्रेस को नाशिक रेल्वे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. वहीं 1 व 2 जून को गाडी संख्या 12139 दादर-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस नाशिक स्टेशन से ही छूटेगी. इस दौरान यह ट्रेन नाशिक से मुंबई के बीच टर्मिनेट रहेगी.

Related Articles

Back to top button