अमरावतीमुख्य समाचार

4 से 6 फरवरी तक अंबा एक्सप्रेस कैन्सल

4 व 5 को अमरावती से नहीं छूटेगी ट्रेन

* 5 व 6 को मुंबई से नहीं आयेगी
अमरावती/दि.1– इस समय मध्य रेल्वे के भुसावल व मुंबई डिवीजन के बीच चौथी व पांचवी रेल्वे लाईन डालने का काम चल रहा है. जिसके तहत आगामी 4 से 6 फरवरी के बीच मध्य रेल द्वारा मुंबई से भुसावल की ओर आने और जानेवाली करीब 70 रेलगाडियों को रद्द कर दिया गया है. जिसके चलते 4 व 5 फरवरी को मुंबई की ओर जानेवाली गाडी संख्या 12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस तथा 5 व 6 फरवरी को अमरावती आनेवाली गाडी संख्या 12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. इन रेलगाडियों में अग्रीम आरक्षण रहनेवाले यात्रियों को रेल प्रशासन द्वारा उनके टिकट का पूरा भुगतान किया जायेगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने बताया कि, इस समय दिवा से ठाणे के बीच चौथी व पांचवी रेल लाईन डालने का काम चल रहा है. जिसकी वजह से मध्य रेल द्वारा कई रेलगाडियों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई रेलगाडियां अपने निर्धारित समय की बजाय काफी विलंब से चल रही है. इस काम की वजह से मुंबई से भुसावल की ओर आने और जानेवाले रेल यातायात पर काफी प्रभाव पडा है. किंतु जल्द ही काम को खत्म करते हुए रेल यातायात को सुचारू कर लिया जायेगा. साथ ही चौथी व पांचवी रेल लाईन का काम पूर्ण होते ही रेल यातायात में काफी सुविधा व सहूलियत भी हो जायेगी.

Related Articles

Back to top button