अमरावतीमहाराष्ट्र

प्लेटफार्म बनते ही सीएसटी तक जाएगी अंबा एक्सप्रेस

रेलवे का महानगर यात्री संघ को पत्र

अमरावती/दि.08– 12112 अमरावती-सीएसएमटी एक्सप्रेस को अभी दादर स्टेशन तक ही चलाया जा रहा है. प्लेटफार्म का रिमोल्डिंग का काम पूर्ण होते ही अंबा एक्सप्रेस पहले की तरह सीएसएमटी तक जाएगी, ऐसी जानकारी सहायक परिचालन प्रबंधक जे.एम. रामेकर ने महानगर यात्री संघ को भेजे पत्र में दी है. यात्री संघ के अनिल तरडेजा ने यह विषय उठाया था. केवल दादर तक जा रही एक्सप्रेस गाडी के यात्रियों को हो रही असुविधा की तरफ रेलवे का ध्यान दिलाया था. जिसके उत्तर में बताया गया कि अब शीघ्र ही ट्रेन 12112 को सीएसटी तक चलाया जाएगा. तरडेजा व्दार भेजे गए पत्र में कहा गया था कि दादर स्टेशन तक ही ट्रेन जाने से मुसाफिरों को टैक्सी लेकर आगे जाना पडता है. जिससे उन्हें असुविधा हो रही है. रेलवे ने यात्री संघ के पत्र की दखल ली है.

Back to top button