अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंबा एक्सप्रेस 1 व 2 मार्च को दादर तक दौडेंगी

कुछ अन्य ट्रेनों में भी किये गये बदलाव

अमरावती /दि.1- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई (सीएसएमटी) में 24 कोच की ट्रेन खडी करने के लिए प्लेटफार्म नंबर 12 व 13 के विस्तार बाबत प्री और पोस्ट नॉन-इंटर लॉकिंग (एनआई) विशेष ब्लॉक मध्य रेल्वे के मुंबई विभाग में लिया गया है. यह ब्लॉक 28 फरवरी से मार्च की मध्यरात्रि तक लिया जाने वाला है, इस कारण रेल यातायात पर परिणाम होने वाला है. इस कारण 28 फरवरी की रात 7.07 बजे रवाना होने वाली अमरावती-सीएसएमटी अंबा एक्सप्रेस दादर रेल्वे स्टेशन तक ही चलने वाली है. साथ ही बडनेरा से मुंबई की तरफ जाने वाली कुछ ट्रेनों पर भी इसका परिणाम होने वाला है. अंबा एक्सप्रेस 1 व 2 मार्च को भी दादर रेल्वे स्टेशन तक चलेगी.
ट्रेन नंबर 12112 अमरावती-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई अंबा एक्सप्रेस 1 व 2 मार्च को दादर रेल्वे स्टेशन तक चलेगी. इसी तरह बडनेरा से जाने वाली ट्रेन नंबर 12870 हावडा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 11020 भुवनेश्वर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12810 हावडा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई हावडा मेल दादर तक चलेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 12290 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई दुरांतों एक्सप्रेस भी दादर तक शॉर्ट टर्मिनस की गई है. इस कारण आगामी तीन दिन अमरावती व बडनेरा के व्यापारी, विद्यार्थी व आम नागरिकों को हावडा से सीएसएमटी जाने के लिए अतिरिक्त खर्च करना पडेगा. जिन्हें मंत्रालय में काम रहता है, ऐसे को दादर से उतरकर मंत्रालय जाने के लिए निजी वाहन का इस्तेमाल करना पडेगा.

Back to top button